(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Cricket Board के अधिकारियों को मिलती है इतनी सैलरी, रमीज राजा नहीं, इस शख्स को दी जाती है सबसे ज्यादा रकम
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को कितनी सैलरी मिलती है, इसके आंकड़े सामने आ गए हैं. मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक को 1.3 मिलियन और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम को 1 मिलियन रुपये मिलते हैं.
PCB officials salaries: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों को कितनी सैलरी मिलती है, इसके आंकड़े सामने आ गए हैं. नेशनल असेंबली की स्थायी समिति के सामने एक लिस्ट सौंपी गई, जिसके मुताबिक विदेशी फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफ डीकन सबसे अधिक वेतन पाने वाले पीसीबी अधिकारी हैं. उन्हें महीने में 2 मिलियम रुपये मिलते हैं. ये आंकड़े पाकिस्तानी रुपये में हैं.
पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक को 1.3 मिलियन और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम को 1 मिलियन रुपये मिलते हैं. वहीं, निदेशक मीडिया और संचार सामी बर्नी और हाई परफॉर्मेंस के डायरेक्टर नदीम खान 1.3 मिलियन-1.3 मिलियन रुपये मिलते हैं. दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर जाकिर खान हर महीने 0.85 मिलियन कमाते हैं.
अन्य अधिकारियों की क्या है सैलरी
मुख्य वित्तीय अधिकारी जावेद मुर्तजा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सलमान नसीर, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरो को भी हर महीने 1.3 मिलियन रुपये मिलते हैं. इसके अलावा निदेशक मानव संसाधन सेरेना आगा और निदेशक सुरक्षा और भ्रष्टाचार विरोधी आसिफ महमूद दोनों को 0.85 मिलियन रुपये का भुगतान किया जाता है.
जीएम रसद और जीएम वित्त और लेखा दोनों 0.6 मिलियन रुपये प्राप्त करते हैं. इन पदों पर क्रमश: असद मुस्तफा और अतीक रशीद हैं. मोहम्मद अब्दुल सबूर (दक्षिणी पंजाब), अनवर सलीम कासी (बलूचिस्तान), बाबर खान (खैबर पख्तूनख्वा), नजीब सादिक (उत्तरी), और अब्दुल्ला खुर्रम नियाज़ी (मध्य पंजाब) जो प्रॉविजनल क्रिकेट एसोसिएशन टीमों के सीईओ हैं, उन्हें 0.5 मिलियन रुपये मिलते हैं.
पीसीबी अधिकारी अतिरिक्त भत्तों के लिए भी पात्र हैं जिनमें कार, ईंधन, मोबाइल बैलेंस और कुछ और चीजें शामिल हैं. पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा को 2021 होंडा बीआरवी, सीईओ को 2019 होंडा सिविक और सकलैन मुश्ताक को 2014 होंडा सिटी दी गई है. पीसीबी अधिकारियों के भत्ते सरकार के रडार पर थे. नेशनल असेंबली की स्थायी समिति ने इस प्रकार पीसीबी के वित्तीय लेनदेन, आधिकारिक दौरों और सामान्य व्यय के आवश्यक खातों के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh Corona Positive: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हरभजन सिंह, खुद को किया आइसोलेट, लोगों से की ये अपील