Test Match Umpire Salary Details: क्रिकेट में अंपायर्स की भूमिका बहुत अहम होती है. मैच के सभी फैसले अंपायर लेता है, जब मैच चल रहा होता है. टीवी पर मैच देखते हुए आपको फील्ड पर सिर्फ 2 अंपायर्स नजर आते हैं, लेकिन एक मैच में कुल 4 अंपायर होते हैं. इसके अलावा एक रेफरी भी होता है. हालांकि हम सिर्फ अंपायर्स के बारे में बात करेंगे. हम आपको बताएंगे कि एक टेस्ट मैच में अंपायर को कितनी सैलरी मिलती है. इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि अगर टेस्ट 5 दिन से पहले खत्म हो जाए तो अंपायर की सैलरी में कितनी कटौती होती है. 


टेस्ट मैच में अंपायर की सैलरी


टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग करके अंपायर अच्छी कमाई करते हैं. टेस्ट में अंपायर्स को पूरे पांच दिन तक काम करना होता है, जिसमें सबसे मुश्किल काम फील्ड अंपायर्स का होता है, जो हर दिन करीब 6 घंटे तक मैदान पर रहकर अंपायरिंग करते हैं. इसके अलावा टीवी यानी थर्ड अंपायर और फोर्थ अंपायर को मैदान पर नहीं रहना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने के लिए एक अंपायर को करीब 5000 हजार डॉलर (करीब 4.2 लाख भारतीय रुपये) मिलते हैं. 


पांच दिन से पहले टेस्ट खत्म होने पर कट जाती है अंपायर की सैलरी?


अंपायर की सैलरी जानने के वक्त आपके भी मन में सवाल उठा होगा कि अगर टेस्ट मैच 5 दिन से पहले ही खत्म हो जाए, तो क्या अंपायर की सैलरी में कटौती होगी? इसका जवाब 'नहीं' है. टेस्ट चाहें कितने भी दिन में खत्म हो, लेकिन अंपायर की सैलरी में कोई कटौती नहीं होती है. 


अंपायर बनने के लिए क्रिकेटर होना जरूर नहीं


आपने अक्सर ऐसे अंपायर्स देखे होंगे, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय या फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला होता है. लेकिन आपको अंपायर बनने के लिए क्रिकेटर होना जरूरी नहीं है. अंपायर बनने की सबसे बड़ी शर्त होती है कि आपको क्रिकेट खेल के नियम, कायदे और कानून पूरी तरह से पता होने चाहिए. इसके अलावा आंखों की रोशनी और फिटनेस भी बहुत अहम होती है. 


 


ये भी पढे़ं...


आज एशिया की चैंपियन बनने उतरेगी टीम इंडिया, चीन से है मुकाबला; जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स और हेड-टू-हेड आंकड़े