Saleema Imtiaz: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा ऐतिहासिक पल देखने को मिला. सलीमा इम्तियाज (Saleema Imtiaz) आईसीसी विकास अंपायर्स के अंतरराष्ट्रीय पैनल में नामांकित होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गईं. रविवार (15 सितंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ इस बात की जानकारी साझा की गई. 


इम्तियाज की इस उपलब्धि का मतलब है कि वह अब महिलाओं के द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईसीसी महिला इवेंट में अंपायरिंग करने के लिए योग्य हैं. 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें सलीमा इम्तियाज बात करती हुई नजर आईं. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ मेरे लिए एक जीत नहीं है, यह पाकिस्तान की हर महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है. मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन अनगिनत महिलाओं को मोटिवेट करेगी जो खेल में अपनी पहचान बनाने का ख्वाब देखती हैं."


उन्होंने आगे कहा, "यह पल क्रिकेट में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव और उस विकास को बढ़ावा देने के लिए पीसीबी के कमिटमेंट को दिखाता है."


बता दें कि इम्तियाज ने 2008 में पीसीबी के महिला अंपायर पैनल ज्वाइन किया था. उन्होंने पिछले करीब तीन सालों में एशियाई क्रिकेट काउंसिल के कई टूर्नामेंट में अंपायरिंग की है.


सलीमा इम्तियाज ने कहा, "मेरा खुद का सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना था. मुझे एशियाई क्रिकेट काउंसिल में मौके मिले, लेकिन हाईएस्ट लेवल पर काम करना हमेशा आखिरी गोल रहा."






बेटी खेलती है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 


गौरतलब है कि सलीमा इम्तियाज की बेटी कायनात इम्तियाज पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलती है. कायनात ने अब तक कुल 40 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसमें 19 महिला वनडे और 21 महिला टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं. पेशे से तेज गेंदबाज कायनात ने वनडे की 16 पारियों में 10 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 12 पारियों में कायनात ने 8 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Ishan Kishan: ईशान किशन की टीम इंडिया में होगी वापसी? इस 'शर्त' पर मौका मिलने की है उम्मीद