Wasim Akram Biography: सलीम मलिक का वसीम अकरम पर पलटवार, पब्लिसिटी स्टंट कहकर आरोपों को किया खारिज
वसीम अकरम के आरोपों को सलीम मलिक ने पब्लिसिटी स्टंट कहकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ये वहीं चीज है, मेरी किताब मेरी मर्जी. अब आप ये नहीं उसमें सोचते कि क्या इस बात का कोई फायदा है?
Salim Malik On Wasim Akram: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने अपनी किताब में सलीम मलिक पर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सलीम मलिक मेरे साथ नौकरों जैसा सलूक करते थे, लेकिन अब सलीम मलिक ने वसीम अकरम पर पलटवार किया है. सलीम मलिक ने वसीम अकरम के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये वहीं चीज है, मेरी किताब मेरी मर्जी. अब आप ये नहीं उसमें सोचते कि क्या इस बात का कोई फायदा है? क्या इससे चीजें बेहतर होंगी? क्या इस बात से चीजें विवादित होंगी?
'वसीम अकरम के आरोप महज पब्लिसिटी स्टंट'
दरअसल, सलीम मलिक ने वसीम अकरम के आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि क्या इससे दिल में ख्याल आयेगा कि यार इसने ये क्या कह दिया? अगर प्रचार ही करना है तो ऐसी बातों को प्रचारित करना चाहिए, जिससे लोगों में सकारात्मकता आए. हम सब लोग लाइफ में गलतियां करते हैं, मैंने भी की, बाकी लोगों ने भी की है. उन्होंने आगे कहा कि समझ नहीं आता, कभी दो-तीन उधर से शुरू हो जाते हैं कि इसने 90 के दौर में ये किया था.
'सलीम मलिक ने वसीम अकरम के आरोपों को किया खारिज'
सलीम मलिक ने कहा कि कोई कहता है एक्स, वाई, जेड... पता नहीं. साथ ही उन्होंने वसीम अकरम के सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही वसीम अकरम के आरोपों को सलीम मलिक ने पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. गौरतलब है कि पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी बायोग्राफी 'सुल्तान ए मेमोयर' में करियर के शुरुआती दौर में टीम के सीनियर खिलाड़ी सलीम मलिक के रवैये की आलोचना की है. साल 1984 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले अकरम ने कहा, टीम के वरिष्ठ साथी सलीम मलिक ने उनसे मालिश करवाने के अलावा कपड़े और जूते भी साफ करवाए थे. वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाते थे. वह नकारात्मक और स्वार्थी थे जो मेरे साथ नौकर की तरह व्यवहार करते थे.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2022: जसप्रीत बुमराह के साथ खुद की तुलना पर अर्शदीप सिंह का बयान, कही ये बात