Salim Malik On Imad Wasim: टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया. इस हार के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों के अलावा कप्तान बाबर आजम की रणनीतियों पर खूब सवाल उठ रहे हैं. साथ ही इमाद वसीम ने जिस तरह 23 गेंदों पर 15 रन बनाए, उसके बाद से पाकिस्तानी फैंस इस ऑलराउंडर को हार का विलेन मान रहे हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने अपने बयान से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. सलीम मलिक ने इमाद वसीम पर जानबूझकर गेंदें बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
'वह रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहा है और लक्ष्य का...'
सलीम मलिक ने कहा कि आप इमाद वसीम की पारी पर नजर डालो तो ऐसा लगता है कि वह रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहा है और लक्ष्य का पीछा करते हुए चीजों को मुश्किल बना रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने पाकिस्तानी टीम को आड़े हाथों लिया है. शाहीद अफरीदी ने कहा कि शाहिद अफरीदी को लगता है कि पाकिस्तान की टीम में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और कुछ खिलाड़ियों को कप्तान बाबर आजम से शिकायत है. एक कप्तान सभी को साथ लेकर चलता है, वह या तो टीम को बर्बाद करता है या उसको अच्छा बना देता है.
'पूरा देश निराश और हताश है, मनोबल गिरा हुआ है...'
साथ ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पोस्ट किया है. शोएब अख्तर अपने पोस्ट में कह रहे हैं कि निराश और आहत होने पर पोस्ट करना स्वाभाविक है, पूरा देश निराश और हताश है, मनोबल गिरा हुआ है, किसी तरह आपको जीतने का इरादा दिखाना होगा. वह आगे कहते हैं कि क्या पाकिस्तान सुपर आठ में जगह नहीं बन पाने का हकदार है? खुदा जाने... बहरहाल, सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-