NZ vs PAK: सलमान आगा ने सबकी बोलती कर दी बंद, तीसरे टी20 के बाद जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
NZ vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 9 विकेट से जीता. यहां जानें मैच के बाद कप्तान सलमान अली आगा ने क्या कुछ कहा.

Salman Ali Agha, New Zealand Vs Pakistan 3rd T20: पाकिस्तान की टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. सलमान अली आगा को रिजवान की जगह टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. सलमान के कप्तान बनते ही पाकिस्तान को पहले दो टी20 में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आज तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद सलमान आगा ने अपने दमदार बयान से सबकी बोलती बंद कर दी.
शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता. इस मैच में कीवी टीम ने पहले खेलने के बाद 204 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 16 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने नाबाद शतक लगाया और कप्तान सलमान आगा ने नाबाद अर्धशतक जड़ा.
मैच के बाद कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, "शानदार प्रदर्शन. हमने बेहतरीन खेल दिखाया, गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और फिर दो युवाओं ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. अगर आप युवाओं का समर्थन करेंगे तो वे आज की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "इस विकेट पर 200 रन का स्कोर सामान्य है. यह अच्छा विकेट है और मैंने खिलाड़ियों से कहा कि अगर आप अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें 200 रन पर रोकना गेंदबाजों का बहुत अच्छा प्रयास था और मैं बहुत खुश हूं. यह करो या मरो का मुकाबला था. अगले मैच का भी बेसब्री से इंतजार है."
बता दें कि जब से सलमान अली आगा को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है, तब से ही उनकी खूब आलोचना हो रही है. फिर न्यूजीलैंड में पहले दो टी20 में हार पर पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें खूब सुनाया. अब तीसरे टी20 में शानदार जीत से सलमान अली आगा ने सबकी बोलती बंद कर दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

