Salman Butt on Fight with Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने करीब 15 साल पुराने एक झगड़े को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) के साथ उनका यह झगड़ा 2007-08 में बस में बैठने को लेकर हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया था कि अफरीदी को एबटाबाद कैंप से घर लौटने के लिये कह दिया गया था.


बट ने इस विवाद को लेकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, 'हर टीम के पास इस तरह का कम से कम एक किस्सा तो सुनाने को होता ही है. वह (शाहिद अफरीदी) मेरे सीनियर थे, वह मेरे दोस्त नहीं थे लेकिन एक समय वह मुझसे अच्छा बर्ताव करते थे. हम लोगों के बीच अच्छी बातचीत थी. लेकिन कई बार दो खिलाड़ियों के बीच में कुछ गलतफहमी हो जाती है. इस तरह की बातें सार्वजनिक नहीं की जानी चाहिए.'


बट ने यह बात इसलिये कही क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस पुराने विवाद को फिर से उखाड़ा था. उन्होंने एक टीवी प्रोग्राम में इस किस्से को विस्तार से बताते हुए कहा था, 'यह तब हुआ था जब हम ट्रेनिंग से लौट रहे थे. मैं सलमान के साथ आगे की सीट पर बैठा हुआ था. इसके बाद अफरीदी अंदर आए और उन्होंने बट को सीट पर से हटने के लिये कहा. इस बात पर उस वक्त के टीम मैनेजर तलत अली गुस्सा हो गए और उन्होंने अफरीदी से पूछा कि बट को यह सीट क्यों खाली करनी चाहिए. इस पर अफरीदी और तलत साहब के बीच कुछ बातचीत हो गई. इसके बाद रात में मुझे शोएब मलिक ने बताया कि उस घटना की वजह से अफरीदी को घर भेजने का फैसला लिया गया है.'


सलमान बट की वापसी के आड़े आए थे अफरीदी!
सलमान बट ने साल 2019 में एक बयान दिया था कि वह बैन के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी करने के काफी करीब थे लेकिन अफरीदी के कारण ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने कहा था, 'मैं भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिये पाकिस्तान की स्क्वाड में जगह बनाने के बेहद करीब था लेकिन अफरीदी ने मेरे चयन का विरोध किया.' बता दें कि सलमान बट साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग केस में फंसे थे. इस मामले में उन पर 5 साल का बैन लगाया गया था. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलकर टीम में वापसी की बहुत कोशिश की लेकिन वह अपनी जगह नहीं बना पाए.


यह भी पढ़ें..


Kumar Sangakkara: राजस्थान रॉयल्स के कोच ने बताया डेरिल मिचेल की सफलता का राज, इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं लगातार तीन शतक


Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बोले- 'सौरव गांगुली मुझे दो बार IPL फाइनल देखने बुला चुके हैं लेकिन...'