Salman Butt reaction on Pakistan Pitches: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) अपने देश में धीमी पिच बनाए जाने से नाराज हैं. इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ट (PCB) की जमकर आलोचना की है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह की पिच बनाने से कप्तान के कौशल का आंकलन भी ठीक से नहीं हो पाता. सलमान बट ने यह बातें बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी स्किल्स से जुड़े एक सवाल के जवाब में कही.
एक यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा, 'एक कप्तान की योग्यता का अंदाजा टेस्ट और वनडे में लगता है, फिलहाल हम यह बहुत कम खेल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट से कप्तान की क्षमता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है, लेकिन हमारे यहां जिस तरीके की पिच तैयार की जाती है, उससे कप्तान के हाथ में कुछ भी नहीं रह जाता है. हमारी धीमी पिचों को देखकर आप कह सकते हैं कि यहां स्पिनर्स चलेंगे. पांचवें दिन तक भी मैच का परिणाम हासिल कर पाना बेहद मुश्किल होता है. आखिरी दिन तक पिच के टूटने का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में कप्तान की स्किल्स पता नहीं चल सकती.'
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के दौरान हुई थी पिचों की आलोचना
इस साल जब ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. तब शुरुआती दो मैच ड्रा रहे थे. पिचें इतनी धीमी थी कि इन पर बमुश्किल विकेट गिर पा रहे थे. पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इन पिचों की आलोचना की थी. हालांकि तीसरे मैच का नतीजा निकला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें..