Salman Butt on Pakistan Selectors: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी गई अपनी टीम से खुश नहीं हैं. उन्होंने इस स्क्वाड में कई खामियां बताई हैं. खासकर टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद चयन से वह निराश हैं. सलमान बट ने इसे लेकर चयनकर्ताओं पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के चयनकर्ता बेहोश हैं.
'क्रिक ब्रिज' यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सलमान बट ने कहा है, 'आपके दूसरे विकेटकीपर मोहम्मद हारिस रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में हैं. फखर जमां भी रिजर्व खिलाड़ी हैं और वह फॉर्म में भी नहीं हैं. दहानी भी रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में शामिल हैं. आपने हारिस को चुना, उन्होंने 5-6 मैच खेले और एक बार भी 15 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचे. उन्होंने एक ही मैच में 3 कैच टपका दिए.'
सलमान बट जब यह कह रहे थे तो एंकर ने पूछा कि क्या चयनकर्ता सो रहे हैं? इस पर बट ने जवाब दिया, 'एक सोता हुआ शख्स तो जाग सकता है लेकिन ये तो बेहोश हैं.'
लगातार फ्लॉप हो रहा है पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस दिन वह चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से टकराएगी. पिछले तीन टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दो मैच जीते हैं. पाकिस्तान की टीम के पास फिलहाल एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं. टीम के पास वर्ल्ड नंबर-1 सलामी जोड़ी भी हैं लेकिन नंबर-3 से लेकर नंबर-7 तक पाकिस्तान के पास कोई भी भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है. पाकिस्तान की टीम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में बेहद संघर्ष करते हुए नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें...