Salman Butt on Team India: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) की जीत की संभावना से जुड़े एक सवाल पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) ने मजेदार जवाब दिया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या टीम इंडिया इस बार एशिया कप 2022 में फेवरेट होगी? तो बट ने कहा कि हां वह बिल्कुल इसे जीत सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए फैंस से ही पूछ डाला कि, 'क्या उनमें विटामिंस की कमी है?'
सलमान बट अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि टीम इंडिया को एशिया कप 2022 की फेवरेट क्यों माना जा रहा है. सलमान बट ने कहा, 'एशिया कप में हिस्सा ले रही कोई भी टीम इसे जीत सकती है. वास्तव में भारतीय टीम बहुत अच्छा खेल रही है. उनके पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है और ज्यादातर खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. इसलिए लोग उन्हें फेवरेट मान रहे हैं.'
'छुपा रुस्तम साबित हो सकता है अफगानिस्तान'
अपनी राष्ट्रीय टीम पर सलमान बट कहते हैं, 'हर कोई जानता है कि अगर पाकिस्तान का दिन हुआ तो वह किसी भी टीम को हरा सकते हैं. टी20 क्रिकेट ऐसा गेम है, जहां एक साझेदारी गेम की दशा और दिशा बदल देती है. यह सब कुछ उस दिन पर निर्भर करता है. अफगानिस्तान भी छुपा रुस्तम साबित हो सकता है. बांग्लादेश की टीम भी कभी-कभी अच्छा क्रिकेट खेल जाती है, हालांकि ज्यादातर दिनों में उनका खेल खराब ही रहता है.'
28 अगस्त को भिड़ेंगे भारत-पाक
एशिया कप 2022 के शुरू होने में अब महज दो हफ्तों का समय बाकी है. इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखे गए हैं. इन दोनों टीमों की भिड़ंत 28 अगस्त को होगी.
यह भी पढ़ें..
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार
CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा