Salman Butt on Pakistan Team selection: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड और चयन समिति पर ही सवाल उठाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान की टीम में खिलाड़ियों को चुने जाने (Pakistan Team selection) के आधार पर सवाल खड़े किए हैं. सलमान बट ने कहा है कि हमेशा से पाकिस्तान टीम में अजीब ढंग से खिलाड़ियों को सिलेक्ट कर लिया जाता है. उन्होंने एक पुराने मामले का उदाहरण देते हुए यह भी कहा है कि अल्लाह ही जानें पाक टीम कौन सिलेक्ट करता है.


एआरवाई न्यूज के साथ बातचीत करते हुए सलमान बट ने कहा, 'मैं कोई कंट्रोवर्सी खड़ी नहीं करना चाहता लेकिन कुछ फैक्ट्स हैं. शाहजैब हसन को हमारी टीम में लिया गया (टी20 वर्ल्ड कप 2009 से पहले) शाहजैब की यह बहुत बड़ी छलांग थी. इतनी बड़ी कि दुबई में टीम और चयनकर्ता आपस में बात कर रहे थे कि यार शाहजैब को किसी ने देखा है क्या खेलते हुए?'


साल 2009 में पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर अब्दुल कादिर महज 6 महीने में अपने पद से हट गए थे. इस पर सलमान बट कहते हैं, 'कादिर साहब ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ऐसा क्यों किया था? पीछे जाइये और चेक कीजिए. अल्लाह ही जानें कि टीम में खिलाड़ियों को कौन रख देता है. मैं यह नहीं कह रहा कि चयनकर्ता, कोच और कप्तान खिलाड़ियों को नहीं चुनते. कोई तो चुनता ही होगा पर सामने कोई नहीं आता.'


'शान मसूद को स्क्वाड में होना चाहिए था'
सलमान बट से जब आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाक टीम पर राय जानी गई तो उन्होंने कहा, 'आप सबके स्टेट्स निकालकर देख लीजिए.' बट ने इस दौरान शान मसूद के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं होने पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि शान मसूद ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में तीसरे क्रम के लिए परफेक्ट बल्लेबाज साबित होते.


यह भी पढ़ें...


Team India: 'भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस गेंदबाज के लिए कही यह बात


Team India's Fielding: इस साल टीम इंडिया ने ड्रॉप किए 25% कैच, आकाश चोपड़ा ने बताए खराब फील्डिंग के कारण