Umran Malik: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा बयान, कहा- उमरान मलिक और शोएब अख्तर की तुलना सही नहीं
Salman Butt ने कहा कि उमरान मलिक ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ भी नहीं किया है. ऐसे में उमरान मलिक और शोएब अख्तर की तुलना सही नहीं है.
Salman Butt On Umran Malik: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस IPL सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया. खासकर, अपनी स्पीड से उमरान मलिक ने खासा प्रभावित किया. जिसके बाद उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से होने लगी. अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट्ट ने उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उमरान मलिक की तुलना शोएब अख्तर से करना बेमानी है.
पूर्व पाकिस्तानी ओपनर ने कहा कि उमरान मलिक ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ भी नहीं किया है. ऐसे में उमरान मलिक और शोएब अख्तर की तुलना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों में कुछ ऐसे लोग हैं जो बिना प्वॉइंट के डिस्कशन करने लगते हैं. कोई भी तेज गेंदबाज अगर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है तो फिर वो काफी एक्साइटिंग चीज है. उमरान मलिक भी काफी एक्साइटिंग बॉलर हैं. लेकिन पहले उन्हें खेलने दीजिए और कुछ करने दीजिए.
उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से दिग्गजों को किया प्रभावित
IPL 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी स्पीड से दिग्गजों को काफी प्रभावित किया. इस सीजन उमरान मलिक सबसे तेज बॉल डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रहे. मलिक ने इस सीजन एक मैच में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के इस युवा गेंदबाज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें-
AUS vs SL T20: श्रीलंका पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, साथ ही ICC ने की ये कार्रवाई