Sam Billings England: इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता. उसने यह टूर्नामेंट जोस बटलर की कप्तानी में खेला था. बटलर ने टूर्नामेंट के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. अब इंग्लैंड को वनडे और टी20 के लिए नए कप्तान की जरूरत है. इस बीच सैम बिलिंग्स ने दिलचस्प बयान दिया है. बिलिंग्स ने टीम का अगला कप्तान बनने की ख्वाहिश जाहिर की है.
दरअसल सैम बिलिंग्स करीब 3 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था. वे अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं. लेकिन वे कप्तान बनना चाहते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक बिलिंग्स ने कहा, ''अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. मुझे लगता है कि मैं टीम के लिए कुछ बेहतर कर सकता हैं. मेरी अभी इस मसले पर किसी से बात नहीं हुई है. लेकिन लीडरशिप के पॉइंटव्यू से मैंने सफलता हासिल कर रखी है.''
बिलिंग्स का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड -
सैम बिलिंग्स द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल टीम की कप्तानी कर चुके हैं. टीम ने उनकी कप्तानी में खिताब भी जीता था. वे दुबई कैपिटल्स के लिए भी कमाल दिखा चुके हैं. बिलिंग्स का डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे अभी तक लिस्ट ए के 103 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 3125 रन बनाए हैं. बिलिंग्स लिस्ट ए में 7 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 28 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 702 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड को नए कप्तान की तलाश -
इयान मोर्गन के संन्यास के बाद टीम ने जोस बटलर को व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी थी. लेकिन बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था अब टीम को नए कप्तान की तलाश है.
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Final Prize Money: मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला, जानें खिताब जीतने पर कितनी मिलेगी प्राइज मनी