Ben Curran: इंग्लैंड का क्रिकेटर जिम्बाब्वे में हुआ शामिल, जानें क्यों सैम कर्रन के भाई ने बदली टीम
Zimbabwe vs Afghanistan ODI Series: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है.
Ben Curran Zimbabwe Squad for Afghanistan ODI Series: सैम कर्रन और उनके भाई टॉम कर्रन विश्व भर में नाम कमा चुके हैं. अब उनके भाई बेन कर्रन जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जबकि टॉम और सैम इंग्लैंड के लिए खेले हैं. वो 17 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे के स्क्वाड का हिस्सा होंगे. बता दें कि बेन, जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर केविन कर्रन के बेटे हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत उनका नेशनल टीम में चयन हुआ है.
अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए बेन के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी को भी डेब्यू का मौका मिला है. वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम की कमान क्रेग इरविन संभालेंगे. टीम में ब्लेसिंग मुजरबानी, वेलिंगटन मसाकादजा, डियोन मायर्स जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अलावा शॉन विलियम्स और सिकंदर रजा भी खेलते हुए नजर आएंगे.
बेन कर्रन एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और जरूरत पड़ने पर ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. उन्होंने अब तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 45 मैच खेलकर 2,429 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट-ए करियर में अब तक 36 मैच खेलने के बाद उन्होंने 999 रन बनाए हैं. फर्स्ट-क्लास करियर में उनके नाम 4 विकेट भी हैं. बता दें कि कर्रन परिवार काफी समय पहले इंग्लैंड के नॉर्थेम्पटन से जिम्बाब्वे शिफ्ट हो गया था.
अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे का टी20 स्क्वाड: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बैनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदजज्वानाशे काइतानो, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकादजा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी
अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे का ODI स्क्वाड: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बैनेट, बेन कर्रन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकादजा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, शॉन इरविन
यह भी पढ़ें:
Syed Mushtaq Ali Trophy: शमी के दमदार प्रदर्शन से बंगाल जीती, रोमांचक मैच में चंडीगढ़ को चटाई धूल