लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं. इस चोट के कारण अब दुसरे टेस्ट में स्टोक्स का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.
स्टोक्स दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड की मेडिकल टीम अब उनके चोट की जांच करेगी और फिर आगे की स्थिति के बारे में जानकारी देगी.
स्टोक्स के चोटिल होने से क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में वह 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल थे. वहीं कवर के तौर पर सैम कुरैन को की इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया.
एक दिन पहले ही सैम कुरैन को लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड इलेवन टी-20 मुकाबले के लिए टीम में जगह मिली थी.
आपको बता दें कि इंग्लैंड की को पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है.
पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बौने साबित हुए थे और पहली पारी में महज 184 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों का हाल वैसा ही रहा. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 242 रन बनाकर सीमट गई.