IPL Auction Base Price List: आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इसके लिए सारी 10 टीमें तैयार हैं. आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख समाप्त हो गई है. इस ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. इस फेहरिस्त में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, डेरिल मिचेल और रचिन रवीन्द्र समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनकी ऑक्शन में बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए होगी.
ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज होगी 1.5 करोड़...
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, साउथ अफ्रीका के रीजा हेनरिक्स, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, सैम करन, मर्चेंट डी लांगे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान जैसे खिलाड़ियों की बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए होगी. इसके अलावा इस फेहरिस्त में टाइमल मिल्स, फिल साल्ट, कोरी एंडरसन, कॉलिन मुनरो, जिम्मी नीशम, टिम साउथी, कॉलिन इनग्राम, वानेंदू हसरंगा, जेसन होल्डर और सर्फेन रदरफोर्ड जैसे नाम शामिल हैं. आईपीएल ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए होगी.
ऑक्शन में इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर...
वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2024 में रुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्दार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव जैसे भारतीय खिलाड़ी होंगे. हर्षल पटेल के अलावा केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ है. गौरतलब है कि पिछले दिनों आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी की. तकरीबन सारी टीमों ने कई बड़े नामों को रिलीज करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें-