ENG vs SCO: सैम कर्रन को नहीं मिला मौका, स्कॉटलैंड की टीम दिख रही दमदार, ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग XI
T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड अपनी प्लेइंग इलेवन में सैम कर्रन के बिना उतरी है. वहीं, दोनों टीमों के बीच ब्रिजटाउन बारबाडोस में खेला जा रहा है.
![ENG vs SCO: सैम कर्रन को नहीं मिला मौका, स्कॉटलैंड की टीम दिख रही दमदार, ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग XI Sam Curran Is Not In England Playing XI Scotland ENG vs SCOT Match T20 World Cup 2024 ENG vs SCO: सैम कर्रन को नहीं मिला मौका, स्कॉटलैंड की टीम दिख रही दमदार, ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/a609dd59b47e30b5082dfa2b293bd3a31717510785239428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENG vs SCO Playing XI: आज टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने है. स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इंग्लैंड टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में सैम कर्रन के बिना उतरी है. वहीं, दोनों टीमों के बीच ब्रिजटाउन बारबाडोस में खेला जा रहा है. यह इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दोनों का पहला मैच है. लिहाजा, दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिलिप साल्ट, विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन-
जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील और ब्रैडली करी.
टॉस के वक्त जोस बटलर ने क्या कहा?
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, यह शानदार ग्राउंड है, हम सबलोग बेहद उत्साहित है. हम खुश हैं कि जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है, इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं. आज हमारी प्लेइंग इलेवन मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन हैं. हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया है.
बताते चलें कि इस वक्त बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका है. इस मैच बारबाडोस में बारिश हो रही है. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि मौसम मैच का मिजाज बिगाड़ सकती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि अगले कुछ घंटों में मौसम का मिजाज कैसा रहता है? बहरहाल, यह देखना होगा कि बारिश के कारण कब तक खेल शूरू होता है. खिलाड़ियों के अलावा फैंस को बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2024: फैंस के लिए अच्छी खबर! इस चैनल पर फ्री में देख सकेंगे भारत के सभी मैच
क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद किसी को डेट कर रही हैं Sania Mirza? टेनिस स्टार ने खुद दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)