IPL 2019, KXIP vs KKR: सैम करन की तूफानी अर्द्धशतक से पंजाब ने कोलकाता दिया 184 रनों का लक्ष्य
सैम करन नाबाद 55 रनों की आतिशी पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2019 के 52वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 184 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है.
![IPL 2019, KXIP vs KKR: सैम करन की तूफानी अर्द्धशतक से पंजाब ने कोलकाता दिया 184 रनों का लक्ष्य sam curran powers kings xi punjab to 183 6 in mohali IPL 2019, KXIP vs KKR: सैम करन की तूफानी अर्द्धशतक से पंजाब ने कोलकाता दिया 184 रनों का लक्ष्य](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/05/Untitled-design-2019-05-03T221225.238.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैम करन नाबाद 55 रनों की आतिशी पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2019 के 52वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 184 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है.
करन ने अपनी नाबाद पारी में 24 गेंदें खेलीं और सात चौकों के अलावा दो छक्के मारे. करन ने आखिरी ओवर में 22 रन बना पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 183 के स्कोर तक पहुंचाया.
आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. संदीप वॉरियर ने कोलकाता को अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने पहले लोकेश राहुल (2) और फिर क्रिस गेल (14) को पवेलियन भेज दिया. निकोलस पूरन और मयंक अग्रवाल ने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर पंजाब को मजबूती दी.
पूरन को नीतीश राणा ने 91 के कुल स्कोर पर संदीप के हाथों कैच करा पंजाब को तीसरा झटका दिया. पूरन ने 27 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के मार 48 रनों की पारी खेली.
मयंक की पारी का अंत रन आउट के साथ हुआ. उन्होंने 26 गेंदें खेली जिनमें से दो चौके और एक छक्का मार 36 रन बनाए. मयंक के जाने के बाद पंजाब की स्थिति बिगड़ने और कोलकाता के हावी होने का डर था, लेकिन करन और मनदीप सिंह (25) ने ऐसा नहीं होने दिया. दोनों आराम से स्कोरबोर्ड चलाते रहे.
इस बीच सुनील नरेन की गेंद पर रिंकू सिंह ने करन का कैच भी छोड़ा. हैरी गार्ने ने मनदीप को आउट कर कोलकाता को राहत दी. कप्तान रविचंद्रन अश्विन को रसेल ने खाता नहीं खोलने दिया. कोलकाता एक बार फिर हावी होने की कगार पर थी, लेकिन यहां से करन का बल्ला तेज हो गया. उन्होंने इसी ओवर में रसे पर दो चौके मारे.
गार्ने द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में कुरैन ने तीन चौके और एक छक्का लगा पंजाब को मजबूत स्कोर दिया.
कोलकाता के लिए संदीप ने दो विकेट लिए. गार्ने, आंद्र, नीतिश राणा को एक-एक सफलता मिली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)