Sam Curran on IPL Auction: IPL 2023 के लिए शुक्रवार को हुए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में सैम करन (Sam Curran) को 18.5 करोड़ में खरीदा गया. इस रकम के साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उनके लिए 10 में से 6 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई. आखिरी में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस ऑलराउंडर को अपने पाले में करने की होड़ मची, जिसमें पंजाब किंग्स ने बाजी मारी.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' रहे थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए लाजवाब गेंदबाजी की थी. वैसे भी क्रिकेट में बाएं हाथ के गेंदबाज की डिमांड ज्यादा ही होती है. इन्हें खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता. ऐसे में नीलामी के पहले ही सैम करन के सबसे महंगे बिकने के कयास लगाए जाने लगे थे.
'मैं पिछली रात ठीक से सो भी नहीं पाया था'
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में जब सैम करन से जब उनको मिली इस कीमत पर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मैं पिछली रात ठीक से सो भी नहीं पाया था. ऑक्शन को लेकर उत्साह तो था लेकिन थोड़ा नर्वस भी था. लेकिन अच्छी बात यह रही कि मैंने जो किया उसका फल पाने में मैं सफल रहा. हालांकि मुझे इतनी ज्यादा कीमत मिलने की उम्मीद नहीं थी.'
सैम करन ने पंजाब किंग्स के साथ ही IPL डेब्यू किया था. वह बोले, 'मैंने चार साल पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए ही IPL डेब्यू किया था. तो वहां फिर से जाना बेहद शानदार होगा.' टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत में खेलने को लेकर सैम करन ने कहा, 'मुझे लगता है यह बहुत अलग होगा. पर मैं वहां के स्टेडियम्स को जानता हूं. मोहाली के मैदान से तो मैं अच्छे-खासे अंदाज में परिचित हूं. तो निश्चित तौर पर मेरे लिये यह एक फायदे वाली बात होगी.'
यह भी पढ़ें...