IPL 2023: इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) इन दिनों एस20 (SA20) में एमआई केपटाउन (MI Cape Town) की ओर से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सैम कर्रन को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मिनी ऑक्शन में 18.5 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. कर्रन आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने. 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था. उनकी इसी परफॉर्मेंस को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई थी. 


पंजाब किंग्स के लिए बढ़ी मुश्किलें


साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीग में सैम कर्रन का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिल रहा है. उन्होंने अब तक इस लीग में कुल चार मैच खेले हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 2 विकेट हाथ लगे हैं. वहीं बल्लेबाज़ी में उन्होंने महज़ 43 रन बनाए हैं. इसमें पहले मैच में उन्होंने 20, दूसरे मैच 0, तीसरे में 15* और चौथे में 8 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्हें सिर्फ चौथे मैच में दो विकेट मिले थे. 


कर्रन के यह आंकड़े बता रहे हैं कि एसए20 लीग में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये नाकामी आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. उन्हें पंजाब किंग्स ने मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर


24 वर्षीय कर्रन इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 24 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 47 विकेट और बल्लेबाज़ी करते हुए 38 पारियों में 815 रन बनाए हैं. इसक अलावा 18 वनडे मैचों में उन्होंने गेंदबाज़ी में 16 विकेट अपने नाम किए और बल्लेबाज़ी करते हुए 206 रन बनाए हैं. वहीं 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 41 विकेट लिए हैं और बल्लेबाज़ी करते हुए 21 पारियों में 158 रन बनाए हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


स्टीव स्मिथ ने भारत के लिए बजाई खतरे की घंटी, 56 गेंद में जड़ा धमाकेदार शतक