IND vs AUS: मैदान के अंदर लड़ाई, बाहर विराट कोहली के 'जबरा फैन' हैं Sam Konstas; खुद किया खुलासा
IND vs AUS 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में विराट कोहली के साथ हुए वाकये पर Sam Konstas ने बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा?
Sam Konstas on Virat Kohli Incident:19 वर्षीय सैम कोंस्टस अपने डेब्यू मैच में भारतीय गेंदबाजों का बहुत बुरा हाल करेंगे, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच में 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली और जसप्रीत बुमराह को सिक्स लगाने का कारनामा भी किया. मगर बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में पहले सेशन की सबसे यादगार घटना वह रही जब विराट कोहली और सैम कोंस्टस आमने-सामने आ गए थे. माहौल इतना गरमा गया था कि अंपायर को बीच-बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा. अब आउट होने के बाद कोंस्टस ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेट बताया है.
निश्चित ही डेब्यू मैच ने सैम कोंस्टस को ऑस्ट्रेलिया में बड़ा स्टार बना दिया है. 60 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद वो फैंस को ऑटोग्राफ देते नजर आए. उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया और कहा कि कोहली जो भी करते हैं वह अविश्वसनीय होता है.
सैम कोंस्टस से सवाल पूछा गया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है. जवाब में उन्होंने कहा, "विराट कोहली, वो जो भी करते हैं वह शानदार होता है." वह अलग बात रही कि विराट कोहली ने मैदान में उनका आक्रामक तरीके से स्वागत किया. मैदान में हुई नोकझोंक के बाद कोंस्टस ने कहा, "यह सब क्रिकेट में होता है. भावनाएं हम दोनों पर हावी हो गई थीं."
रवींद्र जडेजा ने किया सैम कोंस्टस को आउट
सैम कोंस्टस के आगे जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद सिराज और आकाशदीप भी बेबस दिखे. वो अर्धशतक पूरा करने तक 5 चौके और एक सिक्स लगा चुके थे. आखिरकार 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए और ओवर की दूसरी गेंद पर कोंस्टस की तूफानी पारी को 60 रनों के स्कोर पर थाम दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 89 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़िया शुरुआत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में होगी Sam Konstas की एंट्री? मेलबर्न टेस्ट से पहले बिग बैश के डेब्यू में मचाया था धमाल