विराट कोहली से हुई टक्कर पर क्या बोले Sam Konstas? पहला दिन खत्म होने के बाद दिया रिएक्शन
Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया के सैम कोनस्टास ने विराट कोहली के साथ हुए टकराव पर रिएक्शन दिया. मुकाबले का पहला दिन खत्म होने के बाद कोनस्टास का रिएक्शन सामने आया.
Sam Konstas On Collision With Virat Kohli: विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास चर्चा का विषय बने हुए हैं. भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बीच मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन टक्कर देखने को मिली थी. इसके बाद कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया. अब कोनस्टास ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन खत्म होने के बाद कोहली के साथ हुई टक्कर पर रिएक्शन दिया.
पहला दिन खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सैम कोनस्टास ने कोहली से हुई टक्कर के बारे में कहा, "मैं अपना गलव्स कर रहा था और मुझे लगता है कि वो अचानक से मुझसे टकरा गए. मुझे लगता है कि यह सिर्फ क्रिकेट है. बस तनाव है. मैं सोचता हूं कि मेरे लिए बस वह आजादी है और मैं सिर्फ खुद को बैक कर रहा हूं. हर गेंद का बेस्ट संस्करण लाने के की कोशिश कर रहा हूं. लकी हूं कि आज कुछ रन बनाए."
डेब्यू मैच में खेली शानदार पारी
सैम कोनस्टास ने मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले के जरिए टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया. ओपनिंग पर उतरे सैम ने 65 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन स्कोर किए.
बुमराह पर छक्का लगाकर तोड़ा महारिकॉर्ड
19 साल के सैम कोनस्टास ने बुमराह पर छक्का लगाकर 1112 दिन से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोनस्टास ने बुमराह ने ऊपर छक्का लगाया. यह बुमराह के ऊपर टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने 1,112 दिन और 4,483 गेंदों के बाद छक्का लगाया.
कैसा रहा पहला दिन?
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने दिन खत्म होने तक 311/6 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत