Sam Konstas on Cancer: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम गुलाबी जर्सी पहन कर उतरी थी और मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने ऐसा ही किया. दरअसल दोनों टीमों ने ऐसा ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया था. सैम कोंस्टस के दिल में भी सिडनी टेस्ट एक खास जगह रखता है. सालों पहले दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैकग्राथ की पत्नी का कैंसर की वजह से निधन हो गया था, उन्हीं की याद में सिडनी में होने वाले मैच को 'पिंक टेस्ट' कहा जाता है. मगर कोंस्टस को भी अपने एक बहुत करीबी व्यक्ति को कैंसर के कारण खोना पड़ा था.


सैम कोंस्टस ने एक मीडिया इंटरव्यू में दुख जताते हुए कहा, "सिडनी टेस्ट बहुत खास है, मुझे उम्मीद है कि हम मैकग्राथ फाउंडेशन के साथ मिलकर कैंसर के प्रति अधिक जागरुकता फैला पाएं और ज्यादा फंड इकट्ठा कर सकें. मुझे याद है मेरे कजिन की मौत कैंसर के कारण हुई थी और मेरे दादा को आंत में कैंसर था. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि हम कैंसर के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता फैला पाएं."


सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह से भिड़े


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में सैम कोंस्टस और जसप्रीत बुमराह आपस में जा भिड़े थे. यह घटना तब हुई जब उस्मान ख्वाजा अपना गार्ड लेने में अधिक समय लगा रहे थे, इससे बुमराह ने आगे आकर अपनी निराशा व्यक्त की थी. इसी बीच कोंस्टस भी भारतीय तेज गेंदबाज से कुछ कहते हुए नजर आए थे. आगे चलकर जब बुमराह ने ख्वाजा को स्लिप में कैच करवाया तो बुमराह ने तीखी नजर से कोंस्टस को देखा.


खैर कोंस्टस ने उस घटना पर कहा, "मुझे उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. दुर्भाग्यवश ख्वाजा आउट हो गए. वो हमें थोड़ा समय दिलाने की कोशिश कर रहे थे. वो शायद मेरी गलती थी, लेकिन यह क्रिकेट है और अक्सर यहां ऐसा होता है. बुमराह को बधाई कि उन्होंने वह विकेट लिया."


यह भी पढ़ें:


19 साल के Sam Konstas की करोड़ों में सैलरी? एक और मैच खेलने पर मिलेगा इतना बोनस