भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे ने महज एक सीजन के बाद ही मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया है. समीर ने इसके पीछे निजी कारण बताए.


दिघे ने 2001-02 के दौरान भारतीय टीम के लिए छह टेस्ट और 23 वनडे मैच खेले. वह 2016-17 सीजन में मुंबई के कोच बने थे. उनका करार हाल ही में खत्म हुआ था जिसे उन्होंने आगे बढ़ाने से मना कर दिया.


मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया , ‘‘दिघे का कॉन्ट्रैक्ट ही एक साल के लिए था. उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. एमसीए ने उनसे इसे जारी रखने के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने कहा कि पारिवारिक कारणों से वह इसे आगे नहीं बढ़ना चाहते. हां , हम नया कोच नियुक्त करेंगे.


दिघे ने एक अन्य पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित की जगह ली थी लेकिन 49 साल के इस पूर्व खिलाड़ी के कोच रहते 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई की टीम क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी.


मुंबई की टीम विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के नॉक आउट राउंड में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी.