Sameer Rizvi: उत्तर प्रदेश के कप्तान समीर रिजवी ने त्रिपुरा के खिलाफ दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने यह कारनामा अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी में किया. इस तरह समीर रिजवी मेंस अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी 2 दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. समीर रिजवी ने त्रिपुरा के खिलाफ 97 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले इस बल्लेबाज ने विदर्भ के खिलाफ 105 गेंदों पर 202 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. उस मैच में समीर रिजवी की टीम उत्तर प्रदेश ने 407 रनों का पीछा किया था.


आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुड न्यूज!


त्रिपुरा के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ पारी में समीर रिजवी ने 20 छक्के और 13 चौके जड़े. बहरहाल इस तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर समीर रिजवी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. साथ ही क्रिकेट फैंस का कहना है कि आईपीएल 2025 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुभ संकेत हैं. पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिजवी को 90 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले आईपीएल में समीर रिजवी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. दरअसल आईपीएल ऑक्शन 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके बाद इस खिलाड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.






आईपीएल में ऐसा रहा है समीर रिजवी का प्रदर्शन


हालांकि, आईपीएल में चेन्नई के लिए समीर रिजवी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. समीर रिजवी आईपीएल के 5 मैचों में 118 की स्ट्राइक रेट से महज 51 रन जोड़ सके. इसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को रिलीज कर दिया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 21 वर्षीय बल्लेबाज को 90 लाख रूपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. बहरहाल यह देखना मजेदार होगा कि आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए समीर रिजवी का प्रदर्शन कैसा रहता है?


ये भी पढ़ें-


'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज


आज का दिन कभी नहीं भूल पाएंगे जसप्रीत बुमराह, Sam Konstas ने वो किया, जो पहले कभी नहीं हुआ था