Sameer Rizvi Promise Of First Ball Six: समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा. समीर ने यूं ही पहली गेंद पर छक्का नहीं जड़ दिया, बल्कि उन्होंने प्लानिंग के तहत ऐसा किया. समीर जब बैटिंग के लिए उतरे तो राशिद खान बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने ज़ोर से बल्ला घुमाकर छक्का जड़ दिया. अब सामने आई एक वीडियो से खुलासा हुआ कि वह अपने परिवार से वादा करके आए थे कि पहली गेंद पर छक्का ही मारेंगे, जिसे बखूबी पूरा भी किया. 


दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2024 में जाने से पहले समीर ने अपने परिवार से वादा किया था कि वह पहली ही गेंद पर छक्का लगाएंगे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें समीर के परिवार वाले उनकी बैटिंग पर रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. समीर के परिवार वालों को कहते हुए सुना जा सकता है कि पहली बॉल, पहला छक्का, कहकर गया था. कहकर गया था कि पहली बॉल पर छक्का मारूंगा.


यानी पहली गेंद पर पहला छक्का लगाना समीर के प्लान में शामिल था. गुजरात के खिलाफ एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में समीर ने 6 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 14 रनों पारी खेली थी. वह नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे थे.






मुकाबला जीत गई थी चेन्नई


गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 63 रनों से जीत हासिल की थी. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 206/6 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए शिवम दुबे ने 221.74 के स्ट्राइक रेट से 51 (23गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 143/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


SRH vs MI: हैदराबाद देगा रोहित शर्मा के ऐतिहासिक पल की गवाही, मुंबई इंडियंस के लिए रच सकते हैं इतिहास