Fastest Double Century: 13 चौके और 20 छक्के, धोनी के पुराने चेले ने रचा इतिहास; ठोक डाली सबसे तेज डबल सेंचुरी
Fastest Double Century: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके एक युवा खिलाड़ी ने सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Sameer Rizvi Double Century: भारत में एक तरफ विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है, दूसरी ओर समीर रिजवी ने अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी (U23 State A Trophy) में दोहरा शतक ठोक कर बड़ा धमाका कर डाला है. शनिवार 21 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा का मैच खेला गया, जिसमें यूपी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 405 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. जवाब में त्रिपुरा की टीम 253 रन ही बना सकी और 152 रनों के अंतर से यह मैच हार गई. त्रिपुरा के लिए आनंद भौमिक फिफ्टी लगाने वाले अकेले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 68 रन बनाए.
समीर रिजवी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टूर्नामेंट में यूपी के कप्तान समीर रिजवी ने महज 97 गेंदों में 201 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 13 चौके और 20 छक्के लगाए. समीर अब डोमेस्टिक क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट की बात करें तो सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी न्यूजीलैंड के चैड बोवेस के नाम है, जिन्होंने 103 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया था. लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 114 गेंद में 200 रन का आंकड़ा छुआ था.
IPL 2025 में दिल्ली के लिए मचाएंगे धमाल
समीर रिजवी को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. मगर मेगा ऑक्शन से पूर्व CSK ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इस बार मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा है. उनकी इंडियन प्रीमियर लीग से मिलने वाली तंख्वाह में बहुत बड़ी कटौती हुई है. रिजवी इस समय बहुत जबरदस्त लय में चल रहे हैं. हाल ही में खेले गए एक वनडे मैच में उन्होंने 153 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसके अलावा एक अन्य मैच में 137 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. उनकी यह फॉर्म बरकरार रही तो वो IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
VHT 2024-25: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, 130 गेंदों पर बना डाले नाबाद 170 रन