क्रिकेट के मैदान पर राहुल द्रविड़ के बेटे समित का धमाल, टीम ने बनाए 50 ओवर में 500 रन
भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने क्रिकेट के मैदान पर अपन रंग जमाने शुरु कर दिए हैं. समित ने अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शतक लगाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई.
क्रिकेट के मैदान पर पहले भी धमाल मचा चुके हैं समित- भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने क्रिकेट के मैदान पर अपन रंग जमाने शुरु कर दिए हैं. समित ने अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शतक लगाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई.
कर्नाटक स्टेस क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 14 बीटीआर कप में मलाया अदिति की और से खेलते हुए समित ने विवेकानंद स्कूल के खिलाफ ये शतकीय पारी खेली.
समित ने 150 रनों की बड़ी पारी खेली लेकिन टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे राहुल द्रवि़ड़ के पूर्व साथी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर सुनील जोशी के बेटे आर्यन जोशी. आर्यन ने 154 रनों की पारी खेली. दोनों के इस विशाल स्कोर की मदद से उनकी टीम मे 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 500 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. इस विशाल लक्ष्य के सामने विरोधी टीम महज 88 रनों पर ढेर हो गई और समित की टीम ने मुकाबले को 421 रनों के विशाल अंतर से जीता.
ये पहली बार नहीं है जब द्रविड़ के बेटे समित मे क्रिकेट में धमाल मचाया है वो अंडर 14 में लगातार रन बनाते रहे हैं. दो साल पहले बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब में समित ने 125 रनों की पारी खेली थी. ये वही क्लब है जहां राहुल द्रविड़ प्रेसिडेंट रह चुके थे.
इतना ही नहीं अंडर 12 मुकाबले में भी समित ने काफी रन बनाए थे और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीता था. उन्होंने नाबाद 77, 93, 77 रनों की पारी खेली थी.
एक तरफ जहां राहुल द्रविड़ इस वक्त अंडर 19 विश्व कप टीम के साथ हैं तो वहीं सुनील जोशी बांग्लादेश क्रिकेट में स्पिन कोच की भूमिका निभा रहे हैंॉ.