(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haris Rauf: हारिस रऊफ साबित हो रहे हैं वर्ल्ड कप के सबसे महंगे गेंदबाज, जमकर पड़े हैं छक्के
Samuel Badree: हारिस रऊफ की गेंदों पर विपक्षी टीमों के बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं. वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में हैं. रऊफ की गेंदों पर खूब छक्के लग रहे हैं.
Samuel Badree Reaction On Haris Rauf: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के लिए वर्ल्ड कप उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. हारिस रऊफ की गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए हैं. वहीं, पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज विकेट के लिए तरस गया है. बहरहाल, वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी सैमुअल बद्री ने हारिस रऊफ की गेंदबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सैमुअल बद्री ने कहा कि हारिस रऊफ इस वर्ल्ड कप के सबसे महंगे गेंदबाजों में एक रहे हैं.
हारिस रऊफ की गेंदों पर खूब पड़े हैं छक्के...
उन्होंने कहा कि हारिस रऊफ की गेंदों पर विपक्षी टीमों के बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में हैं. हारिस रऊफ की गेंदों पर खूब छक्के लग रहे हैं. अब तक इस वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ की गेंद पर विपक्षी टीमों के बल्लेबाज 14 छक्के जड़ चुके हैं. इसके अलावा हारिस रऊफ की इकॉनमी बेहद खराब रही है. दरअसल, हारिस रऊफ की गेंदों पर विपक्षी टीमों के बल्लेबाज आसानी से रन तो बना ही रहे हैं, साथ ही हारिस रऊफ विकेट के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.
इस वर्ल्ड कप में कैसा रहा है बाबर आजम की टीम का प्रदर्शन...
वहीं, इस वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. अब तक पाकिस्तान ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. पाकिस्तान ने अपने पहले दोनों मैचों में नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराकर शानदार आगाज किया. लेकिन वह अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके. इसके बाद पाकिस्तानी टीम को भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: भारत के लिए लगातार जीत के बावजूद चिंता का सबब, सिराज साबित हो रहे हैं बेअसर