MINY vs SFU, Match Highlights: एमसीएल 2023 के दूसरे मैच में सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को हरा दिया है. इस मैच में कॉयरन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एमआई न्यूयॉर्क के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य था. लेकिन एमआई न्यूयॉर्क 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 193 रन बना सकी.
कॉयरन पोलार्ड और टिम डेविड की शानदार पारी
हालांकि, एमआई न्यूयॉर्क के लिए कप्तान कॉयरन पोलार्ड और टिम डेविड ने तूफानी पारी खेली, लेकिन की दहलीज तक नहीं पहुंच सके. कॉयरन पोलार्ड ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा टिम डेविड 28 गेंदों पर 52 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े.
एमआई न्यूयॉर्क के लिए डेवाल्ड ब्रेविस और निकोलस पूरन ने भी शानदार पारी खेली. डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 32 रन बनाए. जबकि निकोलस पूरन ने 28 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया. ऑरोन फिंच की अगुवाई वाली सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के गेंदबाजों की बात करें तो कार्मी ले रॉक्स और लियम प्लेंकेट ने 2-2 विकेट झटके. जबकि शादाब खान ने 1 विकेट अपने नाम किया.
सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए कोरी एंडरसन ने खेली ताबड़तोड़ पारी
इससे पहले सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए. सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए कोरी एंडरसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. कोरी एंडरसन ने 52 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके अलावा शादाब खान ने 30 गेंदों पर 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. एमआई न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि सरबजीत लड्डा को 1 कामयाबी मिली. सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के कोरी एंडरसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, देखें आंकड़े