एक्सप्लोरर
Advertisement
जडेजा विवाद: संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को किया ट्विटर पर ब्लॉक
मांजरेकर से जब पूछा गया था कि क्या चहल और कुलदीप के खराब प्रदर्शन के बाद टीम को रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाना चाहिए? भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और तब मांजरेकर ने जडेजा को अपनी टीम में चुना.
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच रवींद्र जडेजा को लेकर विवाद गहरा गया है. वॉन ने मंगलवार को जानकारी दी कि मांजरेकर ने उन्हें ट्वीटर से ब्लॉक कर दिया है.
वॉन ने ट्वीटर पर लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज, मुझे संजय मांजरेकर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है." मांजरेकर ने जडेजा को पूर्ण खिलाड़ी न मानते हुए कहा था कि वह उनके स्थान पर टीम में एक पूर्ण गेंदबाज या पूर्ण बल्लेबाज शामिल करते. इस बात पर जडेजा ने ट्विट कर मांजरेकर से खिलाड़ियों का साम्मान करने की बात कही थी.Come on Sanjay unblock me on Twitter ... It’s only Bantz ... !!!! #India https://t.co/kmlZ7BK1Vf
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 9, 2019
भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और तब मांजरेकर ने जडेजा को अपनी टीम में चुना. यह देखने के बाद वॉन ने मांजरेकर की टांग खिंचाई शुरू कर दी जिसे मांजरेकर ने तुरंत खत्म कर दिया. वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने देखा कि आपने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो पूर्ण नहीं है." इसका जवाब देते हुए मांजरेकर ने लिखा, "मेरे दोस्ट वॉन, मैंने भविष्यवाणी की है न कि यह मेरी टीम है."BREAKING NEWS .. I have been blocked by @sanjaymanjrekar .. !!! #CWC19
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 9, 2019
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले मांजरेकर ने कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अगले मैच में जगह देते. जडेजा ने इस पर मांजरेकर से खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा. जडेजा ने ट्वीटर पर लिखा, "मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए. मैंने आपके मुंह की बीमारी के बारे में काफी कुछ सुना है." मांजरेकर से जब पूछा गया था कि क्या चहल और कुलदीप के खराब प्रदर्शन के बाद टीम को रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाना चाहिए? मांजरेकर ने इस पर कहा था, "मैं अनियमित खिलाड़ियों का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं जो जडेजा अपने वनडे करियर में इस समय हैं. टेस्ट मैचों में वह विशुद्ध गेंदबाज हैं लेकिन वनडे में मैं उनके स्थान पर बल्लेबाज या गेंदबाज चुनूंगा." जडेजा को भारत के लीग दौर के अंतिम मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम में जगह मिली थी और तब मांजरेकर ने अपने विचार बदलते हुए जडेजा को चतुर खिलाड़ी बताया था.Based on the pitch not being worn out, longer boundaries & the opposition’s track record v India. My Indian playing XI for the Semis- Rohit Rahul Virat Pant Kedar Hardik Dhoni Kuldeep Shami Chahal Bumrah
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 8, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion