IPL खिलाड़ी Sandeep Lamichhane काठमांडू एयरपोर्ट से गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का है आरोप
Sandeep Lamichhane Arrested: नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को पुलिस काठमांडू एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. संदीप पर रेप का केस दर्ज हुआ है.
Sandeep Lamichhane Arrested By Nepal Police: नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को पुलिस ने काठमांडू एयरपोर्ट पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. संदीप पर एक नाबालिग से रेप का आरोप लगा है. इसको लेकर संदीप ने कई सोशल मीडिया पोस्ट किए. इसमें उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह से बेकसूर हैं. संदीप ने हाल ही में फेसबुक पर लिखा था कि वे बकसूर हैं और हर तरह की जांच के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे. उन्होंने इस प्रोसेस के दौरान अपने वकील को साथ रखने की अनुमति भी मांगी थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नाबालिग से बलात्कार के आरोपी नेपाली टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) काठमांडू से गिरफ्तार किया गया. संदीप ने इसको लेकर फेसबुक पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने लिखा, "मैं जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा."
बीबीसी की एक खबर के मुताबिक नेपाल पुलिस संदीप को रविवार को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है. गुरुवार और शुक्रवार को दशहरे की छुट्टियां हैं. इसके बाद शनिवार को सार्वजनिक अवकाश है. लिहाजा लामिछाने को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. काठमांडू जिला न्यायालय ने पिछली 23 अगस्त को संदीप के खिलाफ जांच के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. अभी तक वे देश से बाहर थे. इसी वजह से गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
गौरतलब है कि नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में पदार्पण मैच खेला था. इसके बाद उन्हें 9 आईपीएल मैचों में खेलने का मौका मिला. संदीप ने इन मुकाबलों में 13 विकेट झटके. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. संदीप ने 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 78 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 30 वनडे मैचों में 69 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: Rajat Patidar को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका, जानें अब तक कैसा रहा प्रदर्शन
VIDEO: लखनऊ वनडे से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास, देखें धवन के स्पेशल शॉट