Sandeep Lamichhane Rape Case: नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ पुलिस वारंट जारी किया गया है. दरअसल, इस नेपाली क्रिकेटर पर 17  वर्षीय लड़की से बलात्कार का आरोप है. हालांकि, संदीप लामिछाने ने कथित बलात्कार के आरोप पर कहा कि यह सही नहीं है और अपने आप को निर्दोष बताया. वहीं, इस बीच संदीप लामिछाने ने एक पोस्ट किया है. नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान ने इस पोस्ट में लिखा है कि वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से छुट्टी लेने के बाद नेपाल वापस आ रहे हैं, जहां वह सभी आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हैं.


संदीप लामिछाने ने सारे आरोपों को झूठा और निराधार बताया


गौरतलब है कि नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ के खिलाफ पिछले दिनों एक 17 वर्षीय लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस लड़की का आरोप है कि पिछले महीने काठमांडू के एक होटल के कमरे में उसे मिलने बुलाया गया. काठमांडू के होटल में मिलने के बाद संदीप लामिछाने ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने ने सारे आरोपों को झूठा और निराधार बताया है.






जांच पूरी होने तक संदीप लामिछाने पर निलंबन लगा रहेगा- नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन


दरअसल, संदीप लामिछाने के खिलाफ 8 सितंबर को शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद अब गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है. काठमांडू जिला पुलिस के प्रवक्ता दिनेश मैनाली के मुताबिक, जिला अदालत ने आगे की जांच के लिए संदीप लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वहीं, नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएन) ने उन्हें निलंबित कर दिया है. नेपाल क्रिकेट संघ के कार्यवाहक सचिव प्रशांत विक्रम मल्ला ने कहा कि पूरी जांच होने तक संदीप लामिछाने पर निलंबन लगा रहेगा.


ये भी पढ़ें-


Sandeep Lamichhane: नेपाल के कप्तान संदीप लामिछाने पर नाबालिग ने लगाया रेप का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी


Diamond League 2022: डायमंड लीग 2022 का खिताब जीतने पर नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने दी बधाई, तारीफ में कही ये बड़ी बात