Sandeep Lamichhane Career: संदीप लामिछाने को नहीं मिली विदेश जाने की अनुमति, टीम से होना पड़ा बाहर; जानें पूरा मामला
Sandeep Lamichhane Comeback: संदीप लामिछाने ने इसी महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन अब फिर से उन्हें अपनी टीम से बाहर होना पड़ा है.
![Sandeep Lamichhane Career: संदीप लामिछाने को नहीं मिली विदेश जाने की अनुमति, टीम से होना पड़ा बाहर; जानें पूरा मामला Sandeep Lamichhane Profile Career Stats records player dropped Nepal announce the squad for the upcoming Cricket World Cup League Sandeep Lamichhane Career: संदीप लामिछाने को नहीं मिली विदेश जाने की अनुमति, टीम से होना पड़ा बाहर; जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/f6e0d5d0986d7db68339d83ec80fbf691677489488453143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sandeep Lamichhane: नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत खेली जाने वाली ट्राई सीरीज में नजर नहीं आएंगे. उन्हें नेपाल की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह सीरीज दुबई में खेली जानी है और संदीप को फिलहाल देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है.
दरअसल, संदीप लामिछाने पर पिछले साल यौन शोषण के आरोप लगे थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. नेपाल क्रिकेट ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था. इसके बाद वह जमानत पर रिहा हुए और जमानत पर बाहर रहने वाले शख्स को नेपाल में देश छोड़ने की अनुमति नहीं होती है. ऐसे में उन्हें टीम से ड्रॉप होना पड़ा है. बता दें कि दुबई में होने वाली इस सीरीज में युएई और पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल हैं.
इसी महीने हुई थी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
नेपाल क्रिकेट ने लामिछाने पर से इस महीने की शुरुआत में निलंबन हटाया था लिया. निलंबन हटने के बाद उन्हें नेपाल टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने का मौका मिला और उन्होंने फिर से अपनी स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीमों पर कहर बरपाने का सिलसिला शुरू कर दिया. पिछले हफ्ते एक अन्य ट्राई सीरीज में लामिछाने ने चार मैचों में 13 विकेट झटके थे.
लामिछाने की फॉर्म देखते हुए उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें नेपाली टीम के साथ दुबई जाने की अनुमति मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने 15 सदस्यीय टीम से लामिछाने को बाहर कर दिया.
ऐसा रहा संदीप लामिछाने का करियर
संदीप लामिछाने ने अभी महज 22 साल के हैं. अब तक इस खिलाड़ी ने 34 वनडे मैचों में 82 विकेट चटकाए हैं. यहां इनका बॉलिंग एवरेज 15.35 का रहा है. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में इस स्पिनर के हिस्से 44 मुकाबलों में 85 विकेट आए हैं. टी20 इंटरनेशनल में लामिछाने ने 12.56 की गेंदबाजी औसत से बॉलिंग की है. वह IPL में दिल्ली कैपिटल्स की स्क्वाड का भी हिस्सा रह चुके हैं. लामिछाने नेपाल टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)