Sandeep Lamichhane Comeback: नेपाल के स्टार क्रिकेटर और यौन शोषण के आरोपी संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को यूएई में क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत खेली जाने वाली ट्राई सीरीज में एंट्री मिल गई है. उन्हें मौसोम धाकल के रिप्लेसमेंट के तौर पर नेपाल की स्क्वाड में शामिल किया गया है. मौसोम नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें शोल्डर इंजरी हुई है.


इससे पहले संदीप लामिछाने को यूएई जाने वाली नेपाल की स्क्वाड से बाहर रखा गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि संदीप को देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. संदीप लामिछाने पर नाबालिग लड़की के यौन शोषण का आरोप है. वह जमानत पर बाहर हैं लेकिन कानून के मुताबिक ऐसे आरोपियों को देश छोड़ने की इजाजत नहीं है.


हालांकि लामिछाने ने यूएई में ट्राई सीरीज में खेलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और 27 फरवरी को उन्हें कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मिल गई थी. लेकिन चूंकि नेपाल की स्क्वाड का एलान पहले ही किया जा चुका था, ऐसे में किसी प्लेयर के बाहर होने की स्थिति में ही लामिछाने नेपाली टीम का हिस्सा बन सकते थे. अब जब मौसोम चोटिल हुए तो फिर नेपाल क्रिकेट ने ICC से मौसोम की जगह संदीप लामिछाने को स्क्वाड में शामिल करने का अप्रूवल मांगा जो उन्हें मिल गया. लामिछाने अब जल्द ही यूएई के लिए रवाना होने वाले हैं.


दुबई में होने वाली इस सीरीज में युएई और पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल हैं. इस सीरीज में नेपाल एक मैच खेल भी चुका है. उसने अपने पहले मैच में नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी को मात दी थी.


लामिछाने को जाना पड़ा था जेल
लामिछाने पर पिछले साल यौन शोषण का आरोप लगा था. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. नेपाल क्रिकेट ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था. इसके बाद वह जमानत पर रिहा हुए और फिर इस महीने की शुरुआत में नेपाल क्रिकेट ने उन पर से निलंबन हटा लिया. निलंबन हटने के बाद उन्हें नेपाल टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने का मौका मिला. यहां संदीप लामिछाने ने जोरदार वापसी करते हुए चार मैचों में 13 विकेट झटके.


दिल्ली कैपिटल्स से भी खेल चुके हैं लामिछाने
संदीप लामिछाने अभी महज 22 साल के हैं. अब तक इस खिलाड़ी ने 34 वनडे मैचों में 82 विकेट चटकाए हैं. यहां इनका बॉलिंग एवरेज 15.35 का रहा है. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में इस स्पिनर के हिस्से 44 मुकाबलों में 85 विकेट आए हैं. टी20 इंटरनेशनल में लामिछाने ने 12.56 की गेंदबाजी औसत से बॉलिंग की है. वह IPL में दिल्ली कैपिटल्स की स्क्वाड का भी हिस्सा रह चुके हैं. लामिछाने नेपाल टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli: 3 साल... 40 पारियां और महज 26 का औसत, टेस्ट क्रिकेट में नहीं हो पा रही किंग कोहली की वापसी