Sandeep Lamichhane, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. बहरहाल, इस टूर्नामेंट के बीच में नेपाल क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. नेपाल क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर संदीप लमिछाने वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं. दरअसल, इससे पहले वीजा संबंधी परेशानियों के कारण अपनी टीम के साथ अमेरिका नहीं जा सके. लेकिन अब वीजा संबंधी समस्याओं के सुलझने के बाद संदीप लमिछाने वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं. संदीप लमिछाने के टीम से जुड़ने के बाद गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी.


संदीप लमिछाने पर था रेप का आरोप, फिर...


बताते चलें कि संदीप लमिछाने नेपाल के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं, लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी पर साल 2022 में रेप का आरोप लगा था. जिसके बाद लगातार संदीप लमिछाने की परेशानियों में इजाफा होता रहा. हालांकि, इसके बावजूद नेपाल क्रिकेट टीम ने संदीप लमिछाने को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए चुना, लेकिन अमेरिका के साथ वीजा संबंधी समस्याओं के कारण टीम के साथ नहीं जा सके. दरअसल, संदीप लमिछाने पर रेप के आरोप लगे थे, लेकिन पिछले महीने सारे आरोपों से बरी कर दिया गया.






'मैं अपनी नेशनल टीम के साथ जुड़ चुका हूं...'


सोमवार को नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए संदीप लमिछाने वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं. इसके अलावा संदीप लमिछाने ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में संदीप लमिछाने ने लिखा है कि मैं अपनी नेशनल टीम के साथ जुड़ चुका हूं. मेरी ख्वाहिश अपनी और क्रिकेट फैंस के सपनों को पूरे करने की है. बताते चलें कि संदीप लमिछाने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन रेप संबंधी विवादों के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने संदीप लमिछाने को रिलीज कर दिया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: भारत-पाक मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट, ऐसा ना होता तो पाकिस्तानी टीम तोड़ देती भारतीय फैंस के दिल


IND vs PAK: 48 गेंद में चाहिए थे सिर्फ 48 रन और 8 विकेट थे शेष... फिर भारतीय गेंदबाजों ने ऐसे पलटी बाजी