अब क्रिस गेल और इवान लुइस की टीम से खेलेंगे संदीप लमिछाने
राशिद खान जैसे बड़े स्पिनर के बाद एक और स्पिनर ने आईपीएल सीज़न 11 में अपनी छाप छोड़ी. हम बात कर रहे हैं नेपाल के युवा स्पिनर और आईपीएल सीज़न 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले संदीप लमिछाने की.
नई दिल्ली: राशिद खान जैसे बड़े स्पिनर के बाद एक और स्पिनर ने आईपीएल सीज़न 11 में अपनी छाप छोड़ी. हम बात कर रहे हैं नेपाल के युवा स्पिनर और आईपीएल सीज़न 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले संदीप लमिछाने की.
संदीप को आईपीएल सीज़न 11 के शुरूआती मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन अंत के तीन मुकाबलों में 5 विकेट और बेहतरीन इकॉनोमी रेट से किए अपने प्रदर्शन से उन्होंने ये दिखा दिया वो भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा है. अब इस नेपाली स्पिनर ने एक और बड़ा मकाम छू लिया है.
सीपीएल में भी जलवा दिखाएंगे लमिछाने:
17 साल का ये लेगब्रेक गेंदबाज़ आईपीएल में अपनी पहचान बनाने के बाद अब कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलता नज़र आएगा. लमिछाने को सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स की टीम ने खरीदा. जहां पर उन्होंने वेस्टइंडीज़ के दो बड़े दिग्गज़ों के साथ खेलने का मौका मिलेगा.
वर्ल्ड क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल और इवान लुइस यहां पर लमिछाने के टीममेट्स होंगे. सीपीएल में चुने जाने के बाद उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय से सीपीएल को फॉलो कर रहा हूं. अब मुझे यहां खेलने का मौका मिल रहा है. गेल और लुइस जैसे बड़े खिलाड़ी यहां मेरे साथ होंगे. मैं काफी उत्साहित हूं. मेरे करियर के लिए ये एक अच्छा बूस्ट होगा. ये मेरे और नेपाल क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है.”
ICC की टीम में भी मिला मौका:
आईपीएल खत्म होने के बाद आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भेजी जाने वाली वर्ल्ड इलेवन की टीम में लमिछाने का नाम भी शामिल किया था. हालांकि उन्होंने इस मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला.
इसके साथ ही हाल ही में आईसीसी ने नेपाल को वनडे क्रिकेट टीम का स्टेटस भी दे दिया है. नेपाल के साथ-साथ स्कॉटलैंड, यूएई और नीदरलैंड जैसी टीमों को भी वनडे स्टेटस दिया गया है.