RR vs MI: अनसोल्ड रहने पर टूट गए थे संदीप शर्मा, मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लेकर शेयर की दिल की बात
IPL 2024: RR vs MI मैच में संदीप शर्मा ने अपनी बॉलिंग से खूब तेवर दिखाया. संदीप ने अपनी बॉलिंग से मुंबई के पांच खिलाड़ियों को ढेर किया. हालांकि, वह नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.
![RR vs MI: अनसोल्ड रहने पर टूट गए थे संदीप शर्मा, मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लेकर शेयर की दिल की बात Sandeep Sharma got emotional on unsold auction after IPL 2024 RR vs MI match RR vs MI: अनसोल्ड रहने पर टूट गए थे संदीप शर्मा, मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लेकर शेयर की दिल की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/1cb1d54529f6b33ec14375f8a58c3b431713857555745854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sandeep Sharma: आईपीएल 2024 का 38वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. राजस्थान ने यह मैच बहुत आसानी से जीत लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बना पाई थी. इसमें सबसे बड़ा योगदान संदीप शर्मा का था, जिनकी गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम पिच से ज्यादा डगआउट में नजर आई. मुंबई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी के बाद संदीप शर्मा इमोशनल होते दिखे.
संदीप शर्मा की तुफानी बॉलिंग
मुंबई इंडियंस के खिलाफ संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके. संदीप शर्मा 5.40 इकॉनमी से बॉलिंग कर रहे थे. उन्होंने ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड और गेराल्ड कोएत्ज़ी का शिकार किया.
इस प्लान से संदीप ने ढेर किया मुंबई को
मुंबई के पांच शिकार करने के बाद संदीप ने अपनी रणनीति बताई. उन्होंने कहा कि फिट होने का बाद पहला मैच खेल रहा हूं. अच्छा महसूस कर रहा हूं. पिच धिमी और निचली तरफ थी, इसलिए मेरी योजना वैरिएशन और कटर गेंदबाजी जारी रखने की थी.
अनसोल्ड रहने पर टूट गए थे संदीप शर्मा
संदीप शर्मा ने अनसोल्ड होने पर इमोशनल होते दिखे. इस पर उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जाानते हैं दो साल पहले मुझे किसी ने नहीं खरीदा था. मुझे रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. इसलिए मैं हर मैच का लुत्फ उठा रहा हूं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पंजाब ने संदीप को 2022 के बाद रिलीज कर दिया गया था. आईपीएल 2023 में, संदीप शर्मा 50 लाख रुपये में घायल प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए. उन्हें 2022 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.
राजस्थान बनाम मुंबई स्कोरकार्ड
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जिसके बाद राजस्थान के सामने 180 रनों का टारगेट रखा गया. इस पारी में तिलक वर्मा ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए. जिसमें पांच चौके और 3 छक्के शामिल थे. तिलक का विकेट संदीप शर्मा ने ही लिया.
जवाब में राजस्थान ने 180 रन के टारगेट को बड़े आसानी से हासिल कर लिया. राजस्थान ने 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 183 रन बनाए. और इस मैच को 8 बॉल रहते हुए 9 विकेट से जीत लिया. इस पारी में यशसवी जायसवाल ने 60 गेंदों पर 104 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल थे. राजस्थान के खिलाफ मुंबई के बॉलर्स पूरी तरह असफल साबित हुए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: इस सीजन चौके-छक्के लगाने में ये बल्लेबाज हैं आगे, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)