(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sandeep Sharma: IPL में सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट करने वाला गेंदबाज रहा अनसोल्ड, अब ऐसे बयां किया अपना दुख
IPL: संदीप शर्मा के नाम IPL में 100 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. उन्होंने कई मुकाबलों में निर्णायक भूमिका निभाई है. हालांकि इस बार उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
Sandeep Sharma on IPL Auction: भारतीय गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) IPL में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली का विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने कुल 7 बार इस दिग्गज बल्लेबाज का शिकार किया है. IPL और घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है. लेकिन इस बार इस गेंदबाज को कोई खरीदार नहीं मिला. अनसोल्ड रहने पर उन्होंने अब अपना दुख बयां किया है.
क्रिकेट डॉटकॉम के साथ बातचीत में संदीप ने कहा, 'मैं हैरान और निराश हूं. मैं नहीं जानता मैं क्यों अनसोल्ड रहा. मैं अब तक जिस भी टीम के साथ रहा, उसके लिए अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे लगा था कुछ टीमें तो मेरे लिए बोली लगाएंगी. ईमानदारी से कहूं तो मुझे अनसोल्ड रहने की जरा भी उम्मीद नहीं थी. मैं यह भी नहीं जानता कि आखिरी कहां गलती हुई. घरेलू क्रिकेट में भी मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा. रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड में मैंने सात विकेट लिए. सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मैं अच्छा खेला.'
IPL में 100 से ज्यादा विकेट
संदीप शर्मा 2013 से अब तक लगातार IPL खेलते रहे हैं. उन्होंने 104 मैचों में 114 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 26.33 और इकोनॉमी रेट 7.77 रहा है. IPL 2014 से लेकर 2020 तक वह हर बार कम से कम 12 विकेट चटकाते रहे हैं. IPL 2014 और IPL 2017 उनके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले रहे. 2014 में उन्होंने 18 और 2017 में 17 विकेट लिए. हालांकि पिछले दो सीजन में वह बेरंग नजर आए. 2021 और 2022 में उनके हिस्से कुल 12 मैच आए, जिनमें वह 5 विकेट हासिल कर सके.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के हीरो
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल मुकाबले में 4 विकेट चटकाकर संदीप शर्मा सुर्खियों में आए थे. उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने उस साल टाइटल अपने नाम किया था. 2013 में उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया. इसके बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेले.
यह भी पढ़ें...