Sandeep Warriors & Kwena Maphaka: गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. मोहम्मद शमी की जगह संदीप वारियर गुजरात टाइटंस की जर्सी में नजर आएंगे. भारत के लिए संदीप वारियर ने 2021 में टी20 डेब्यू किया था. जबकि घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, अब गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी की जगह अपनी टीम में शामिल किया है. दरअसल, पिछले दिनों मोहम्मद शमी की सर्जरी हुई. इस कारण वह आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे.
मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े 'जूनियर रबाडा'
वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने चोटिल दिलशान मधुशंका के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने दिलशान मधुशंका की जगह जूनियर रबाडा के नाम से मशहूर क्वेना मफाका को अपने साथ जोड़ा है. पिछले दिनों क्वेना मफाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाया था. जिसके बाद क्वेना मफाका की तुलना साउथ अफ्रीकी दिग्गज गेंदबाज कगीसो रबाडा से होने लगी. खासकर, क्वेना मफाका ने अपनी स्पीड और लाइन लेंग्थ से खासा प्रभावित किया था.
24 मार्च को आमने-सामने होगी मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस
बताते चलें कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 24 मार्च को आमने-सामने होगी. यह टीमों का पहला मुकाबला होगा. वहीं, दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. वहीं, गुजरात टाइटंस की अगुवाई युवा ओपनर शुभमन गिल करेंगे. दरअसल, इससे पहले हार्दिक पांड्या पिछले 2 सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेले, दोनों बार गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल तक पहुंची. लेकिन पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया. साथ ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!
IPL 2024: कैसे खरीदें आईपीएल मैचों के टिकट? स्टेडियम में देखना है मैच तो यहाँ लें पूरी जानकारी