कुमारा संगाकारा को मिला बड़ा ऑफर, एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा एमसीसी अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल
कुमारा संगाकार श्रीलंका के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. संगाकारा की अगुवाई में एमसीसी ने इस साल पाकिस्तान का दौरा किया था.
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में क्रिकेट पूरी तरह से ठप पड़ गया है. पिछले दो महीने से किसी भी देश में क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं किया जा रहा है. हालांकि क्रिकेट से जुड़े हुए संघों ने भविष्य की योजनाओं को लेकर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकार को एक बड़ा ऑफर मिला है. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने अध्यक्ष के तौर पर कुमार संगाकारा का कार्यकाल एक साल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है.
हालांकि कोरोना वायरस का असर क्लब के एमसीसी पर भी देखने को मिल रहा है. एमसीसी का अधिकतर काम महामारी की वजह से प्रभावित हुआ है. इसी बीच ऐसी जानकारी सामने आई है कि कुमार संगाकारा का कार्यकाल एक साल के लिए आगे बढ़ाने पर 24 जून को होने वाली एजीएम में वोटिंग हो सकती है.
संगाकारा ने पिछले साल एक अक्टूबर को क्लब का कार्यकाल संभाला था. वह इसी के साथ एमसीसी के पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष बने थे. बता दें कि एमसीसी और कुमार संगाकारा के बीच पुराना कनेक्शन है. 2011 में ही एमसीसी ने संगाकारा को क्लब की आजीवन सदस्यता दे दी थी.
पाकिस्तान में क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के लिए इस साल की शुरुआत में एमसीसी ने नई पहल भी की थी. संगाकारा इस साल फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करने वाली एमसीसी एकादाश का भी हिस्सा थे. पिछले 47 सालों में यह पहला मौका था जब एमसीसी ने पाकिस्तान का दौरा किया.
बता दें कि 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी. उस दौरान श्रीलंका टीम पर आतंकी हमला हुआ था. श्रीलंका की जिस टीम पर यह आतंकी हमला हुआ था संगाकारा भी उसका हिस्सा थे. इस हमले के बाद से कई बड़े देश पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स का दावा, दूसरे देशों की लीग को समझ आ रही है हमारी अहमियत