Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना की रिकॉर्ड जीत पर सानिया मिर्जा की प्रतिक्रिया, पढ़ें कैसे जाहिर की खुशी
Sania Mirza: सानिया मिर्जा ने रोहन बोपन्ना की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे रोहन की जीत से खुश हैं.
![Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना की रिकॉर्ड जीत पर सानिया मिर्जा की प्रतिक्रिया, पढ़ें कैसे जाहिर की खुशी sania mirza said about rohan bopanna won australian open 2024 title Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना की रिकॉर्ड जीत पर सानिया मिर्जा की प्रतिक्रिया, पढ़ें कैसे जाहिर की खुशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/13505661a3126ed7800035c0a2c9fc2a1706410753129344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sania Mirza Rohan Bopanna: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने पूर्व जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष डबल्स टाइटल्स जीतने पर बेहद खुश हैं. रोहन ने शनिवार (27 जनवरी) को 43 की उम्र में यह खिताब जीता. मैथ्यू एबडीन के साथ मिलकर रोहन ने यह टाइटल जीता. इस जीत के साथ ही रोहन टेनिस के ओपन एरा में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
बोपन्ना और मैथ्यू ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावासोरी को 7-6 (7-0), 7-5 से हराया. इस जीत के साथ ही वह पुरुष डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग पर भी आ गए. 43 की उम्र में डबल्स में टॉप पर आने वाले भी वह पहले शख्स हैं. यानी पुरुष डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अब रोहन के नाम हो गया है.
रोहन के करियर की इन बड़ी उपलब्धियों पर उनकी जोड़ीदार रहीं सानिया मिर्जा ने भी रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि वह एक दोस्त के नाते रोहन की इन उपलब्धियों पर बहुत खुश हैं. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत में सानिया ने कहा, 'पिछले सप्ताह की शुरुआत में ही हमने यह कहा था क्या होगा अगर वह पुरुष डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर लें और टाइटल भी जीत लें? उन्होंने यह कर दिखाया. हम निशब्द हैं. एक भारतीय होने के नाते हमारे लिए उनकी उपलब्धि वाकई बेहद गर्व की बात है. एक दोस्त के नाते मैं इस पर और ज्यादा गर्व महसूस कर रही हूं.'
सानिया और रोहन ने लंबे अरसे तक साथ-साथ टेनिस खेला है. दोनों दिग्गज ने कई मिक्स्ड डबल्स खिताब जीते हैं. सानिया ने रोहन की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहन के साथ की एक तस्वीर शेयर की है.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: ओली पोप के सामने फेल हुई टीम इंडिया की रणनीति, पढ़ें कैसे हैदराबाद टेस्ट में ला दिया रोमांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)