पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक पिता बन गए हैं. शोएब ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. शोएब की पत्नी और भारत की टेनिस स्टार सानिय मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है.
शोएब मलिक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहीर की है. शोएब ने ट्वीट कर लिखा है कि, मैं बेटे के जन्म की खबर देते हुए बेहद उत्साहित हूं. दुआओं के लिए शुक्रिया.
इसके अलावा सानिया के मां बनने की खबर उनकी बहन अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस खबर के बाद भारत और पाकिस्तान से लोग #babymirzamalik का स्वागत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस शोएब और सानिया को मता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं.
फिल्ममेकर और सानिया मिर्जा की दोस्त फराह खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी खाला बनने की खुशी को फैंस के साथ शेयर करते हुए सानिया और शोएब मलिक के परिवारों को बधाई दी है.
आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर जब शेयर की थी, तभी उन्होंने #babymirzamalik हैशटैग इस्तेमाल किया था. प्रग्नेंसी के दौरान सानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उनके बच्चे के नाम के साथ मिर्जा और मलिक सरनेम जुड़ेगा.
सानिया और शोएब मलिक ने साल 2010 में एक दूसरे से शादी की थी और यह उनका पहला बच्चा है. पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने के कारण सानिया सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद सानिया हर परिस्थिति में पूरी मजबूती के साथ अपने फैसले पर डटी रहीं.