T20 World Cup 2022: ‘बुमराह को भी साथ ले जाते’, संजना गणेशन के ऑस्ट्रेलिया जाने पर फैंस की मांग
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेश टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई हैं.
Sanjana Ganeshan: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. इस बार विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. वहीं इस वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वहीं उनकी पत्नी संजना गणेशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिय पर साझा की जिसमें बुमराह के फैंस ने संजना से खास मांग की.
बुमराह को भी साथ ले जाते
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वहीं उनकी पत्नी संजना गणेशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिय पर साझा की जिसमें बुमराह के फैंस ने संजना से खास मांग की. दरअसल, संजना से बुमराह के फैंस ने मांग करते हुए उनके तस्वीर पर कमेंट्स किया. फैंस ने कहा कि हम आपके पति को मिस करेंगे. वहीं एक अन्य फैन ने कहा कि बुमराह को भी साथ ले जाते. आपको बता दें कि संजना गणेशन पेशे से एक एंकर हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में अपने काम के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई हैं.
बुमराह हुए टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने साफ कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट नहीं है. बीसीसीआई जल्द ही आईसीसी को बुमराह के रिप्लेसमेंट का नाम भेजेगा. हालांकि अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Marnus Labuschagne: अंपायर के आउट देने से पहले पवेलियन लौटे मार्नस लाबुशेन, वीडियो वायरल
MS Dhoni Wax Statue: मैसूर में धोनी के मोम के स्टैच्यू पर फैंस ने दिया मजेदार रिएक्शन, फोटो वायरल