Virat Kohli Wicket: क्यों हर बार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं Virat Kohli? पूर्व बैटिंग कोच ने बताया कारण
Sanjay Bangar on Virat Kohli's Wicket: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में भी विराट कोहली बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगाकर अपना विकेट दे बैठे.
Sanjay Bangar on Virat Kohli's Wicket: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे. टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली अच्छी तरह से जमने के बाद 35 रन बनाकर आउट हो गए थे. जिस गेंद पर विराट आउट हुए, वह ऑफ स्टम्प से बहुत बाहर जाती हुई गेंद थी. इस तरह की गेंदों पर विराट पिछले कुछ समय से लगातार अपना विकेट देते रहे हैं. अब पूर्व बैटिंग कोच ने विराट के एक ही तरह से बार-बार आउट होने का कारण बताया है.
बांगर ने एक स्पोर्ट्स चैनल में विराट की बैटिंग स्टाइल का एनालिसिस करते हुए बताया कि विराट कोहली को फ्रंट फुट पर खेलना पसंद है. वह आगे बढ़कर खेलते हैं. वे अपने पिछले पैर का इस्तेमाल नहीं करते. सीमिंग कंडिशन में फ्रंट फुट पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहिए. दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर भी यही स्थिति है.
बांगर ने कहा, अगर आप फ्रंट फुट पर खेलना पसंद करते हैं तो गेंदबाज आपको बाहर की तरफ ही गेंद करना ज्यादा पसंद करेगा. ऐसे में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर या स्लिप में जाती ही है और बल्लेबाज को आउट होना पड़ता है. कोहली को बैकफुट पर जाकर खेलने की जरूरत है. अगर वो ऐसा करेंगे तो बड़ा स्कोर बनाने में सफल होंगे.
हर बार एक ही तरह से विकेट दे रहे विराट
इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली फ्रंट फुट पर खेलते हुए आउट हुए थे. वे इसी तरह बाहर जाती हुई गेंद पर अपना विकेट दे रहे थे. उस दौरान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी उन्हें बैक फुट पर खेलने की सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें..