(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: क्यों टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती? पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताई वजह
Indian Cricket Team: संजय बांगर का मानना है कि अब तक साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय खिलाड़ी अपने आप को हालात के मुताबिक नहीं ढ़ाल सके. मसलन, साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी.
Sanjay Bangar On IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. अब तक साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है. लेकिन क्या इस बार भारतीय फैंस का इंतजार खत्म होगा? क्या भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी? लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर ने भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज पर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज क्यों नहीं जीत सकी.
'साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय खिलाड़ी अपने आप को...'
संजय बांगर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों में कभी स्किल्स की कमी नहीं रही है. यानी, साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम स्किल्स के कारण नहीं हारी है, बल्कि इसके पीछे अलग वजह है. उन्होंने कहा कि अब तक साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय खिलाड़ी अपने आप को हालात के मुताबिक नहीं ढ़ाल सके. मसलन, साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी. हालांकि, संजय बांगर कहते हैं कि इस बार टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर सीरीज जीतने का अच्छा मौका है.
'अगर साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की खेलती'
संजय बांगर ने कहा कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा, इस पिच पर साउथ अफ्रीका के बाकी पिचों के मुकाबले स्पीड कम है, यानी गेंद उतनी स्पीड से नहीं आएगी. बहरहाल, भारतीय खिलाड़ियों के पास साउथ अफ्रीकी हालात में खुद को ढ़ालने का अच्छा मौका रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर 2 या 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती रही है. मसलन, टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही. अगर साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की खेलती तो सीरीज जीतने में जरूर कामयाब रहती.
ये भी पढ़ें-