भारतीय शॉर्टर फॉर्मेट की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को अब टेस्ट टीम में भी बतौर ओपनर आज़माने का मन बना लिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु होने वाली सीरीज़ से पहले चयनकर्ताओं ने ये साफ कर दिया है कि अब वनडे और टी20 की सफलता को रोहित शर्मा टेस्ट में भी आजमाएंगे. ऐसा ही कुछ भरोसा टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर को भी है.
संजय को लगता है कि अगर रोहित टेस्ट टीम में फिट बैठे तो भारतीय टीम वो लक्ष्य भी हासिल कर सकती है जो अभी तक उसकी पहुंच से बाहर रहे हैं.
टेस्ट टीम इंडिया में लगातार मिले मौको के बावजूद फेल होने वाले केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया. जबकि रोहित को बतौर ओपनर आजमाया जा रहा है.
बांगर ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, "मौजूदा समय में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर स्थिर स्थिति में है. जहां वो खेल चुके हैं लेकिन अब उन्हें ओपनिंग में खेलना होगा, जहां पर वो नई गेंद का सामना करेंगे, इतना ही नहीं यहां पर उन्हें अपनी पारी का इंतज़ार नहीं करना होगा और वो मानसिक तौर पर ज्यादा मजबूती के साथ यहां उतर सकते हैं."
उन्होंने कहा, "अगर वह सफल होते हैं तो उनकी जो खेलने की शैली हे वो काफी मददगार होगी. इससे हो सकता है कि टीम वो लक्ष्य भी हासिल कर ले जो अभी तक उसकी पहुंच से दूर साबित हुए हैं, जैसे कि अतीत में केपटाउन या एजबेस्टन में हुआ था."
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की जान माने जाने वाले रोहित शर्मा ने अब तक कुल 27 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने 39.6 की औसत से 1585 रन बनाए हैं. लेकिन अभी वो टेस्ट क्रिकेट में वो कमाल नहीं कर सके हैं जिससे ये कहा जा सके कि वो टेस्ट के भी स्थिर बल्लेबाज़ हैं.
इसके अलावा बांगर ने रोहित को एक और सलाह देते हुए कहा है कि अगर वो अपनी शैली में खेलेंगे तो टेस्ट में अधिक सफल होंगे.
दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला टेस्ट मैच दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है.
संजय बांगर बोले, 'अगर रोहित चले तो भारत अविश्वसनीय लक्ष्य भी कर सकता है हासिल'
ABP News Bureau
Updated at:
14 Sep 2019 02:24 PM (IST)
संजय का मानना है कि रोहित शर्मा टेस्ट में शीर्ष क्रम में खेलते हुए अगर पैर जमा लेते हैं तो भारतीय टीम वो लक्ष्य भी हासिल कर सकती है जो अभी तक उसकी पहुंच से बाहर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -