2003 और 2007 वर्ल्ड कप टीम चुनने वाले पूर्व सेलेक्टर संजय जगदाले ने कहा- सेलेक्टर्स ने चुनी थी गलत टीम
संजय ने कहा कि वो पिछले 3-4 महीने से इस मामले पर बात करना चाहते थे. उनका मानना है कि अजिंक्य रहाणे को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करवानी चाहिए थी. मैं ये नहीं समझ पाया कि रिषभ पंत को वनडे का हिस्सा शुरू से ही क्यों नहीं बनाया गया. सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि विजय शंकर, अंबाती रायुडु और दिनेश कार्तिक पर भी सवाल उठाए.
संजय जगदाले उस दौरान सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा थे जिसने साल 2003 और 2007 वर्ल्ड कप लिए टीम इंडिया का चयन किया था वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी वो इसका हिस्सा था. बीसीसीआई के एक्स सेक्रेटरी ने कहा कि कैसे गलत टीम के सेलेक्शन के कारण टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में हार का मुंह देखना पड़ा.
संजय ने कहा कि वो पिछले 3-4 महीने से इस मामले पर बात करना चाहते थे. उनका मानना है कि अजिंक्य रहाणे को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करवानी चाहिए थी. इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ी ऐसे थे जो साल 2003 से खेल रहे थे लेकिन फिर भी वो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. रहाणे का पहला इंग्लैंड दौरा बेहतरीन था और वो दूससे जगहों पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़ दे तो बड़े फॉर्मेट में हम रहाणे को टीम में शामिल क्यों नहीं कर सकते थे. अगर वो रहते तो जरूर 50 ओवर तक खेलते और टीम मजबूत होती.
उन्होंने ये भी कहा कि, मैं ये नहीं समझ पाया कि रिषभ पंत को वनडे का हिस्सा शुरू से ही क्यों नहीं बनाया गया. उन्होंने पहले इंग्लैंड टेस्ट के दौरान 100 मारा था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सैकड़ा जड़ा था.
सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि विजय शंकर, अंबाती रायुडु और दिनेश कार्तिक पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कार्तिक साल 2003 से खेल रहे हैं. रायुडु भी. इसलिए हम किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल के प्रदर्शन पर नहीं चुन सकते. आपके पास ऐसे खिलाड़ी भी होने चाहिए जो बाहर जाकर भी रन बनाए.
उन्होंने ये भी कहा कि आपको इस बात का भी पतो होना चाहिए कि आपको अगले 6 महीने के भीतर किस खिलाड़ी को चुनना है. साल 2003 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया ए टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. उसमें युवराज और कैफ थे. तभी ये पता चल गया था कि ये दोनों खिलाड़ी भारत का भविष्य होने वाले हैं.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल में बाहर हुई टीम इंडिया को जहां कई फैंस सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कई फैंस ऐसे हैं जो टीम इंडिया की हार से परेशान हैं.