(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: तीन साल पहले हुआ था विवाद, अब कुछ इस तरह आमने-सामने हुए संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा
Asia Cup 2022: साल 2019 में पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर और टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच बहस हो गई थी. इसके बाद अब जाकर यह दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हुए हैं.
IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) में रविवार को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच के बाद प्रजेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का इंटरव्यू लिया. यह इंटरव्यू अपने आप में बेहद खास था. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों के बीच तीन साल पहले सोशल मीडिया पर बहस हो गई थी. तब से लेकर अब तक ये दोनों किसी भी स्टेज पर आमने-सामने नहीं आए थे.
अब रविवार को जब ब्रॉडकास्टिंग पैनल में शामिल मांजरेकर को जडेजा का इंटरव्यू लेने के लिए कहा गया था, तो यह बड़ा ही दिलचस्प नजारा बन गया. मांजरेकर ने अपने इंटरव्यू की शुरुआत में ही कुछ ऐसा बोला जिससे वह फिर से सुर्खियों में आ गए.
मांजरेकर ने कहा, 'मेरे साथ यहां रविंद्र जडेजा हैं. पहला सवाल यह कि क्या आप मुझसे बात करने में सहज हैं, जड्डू?' इस पर जडेजा ने स्माइल देते हुए कहा, 'हां बिल्कुल, मुझे कोई दिक्कत नहीं.' इसके बाद जडेजा और मांजरेकर के बीच सवाल-जवाब का दौर चलता रहा.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 28, 2022
तीन साल पहले ऐसे छिड़ा था विवाद
2019 वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने जडेजा के लिए कहा था, 'मैं बिट्स एंड पीसेस (हर डिपार्टमेंट में थोड़ा-थोड़ा योगदान) देने वाले खिलाड़ियों का फैन नहीं हूं. 50 ओवर के क्रिकेट में जडेजा इसी मुकाम पर हैं. टेस्ट मैचों में वह एक शुद्ध गेंदबाज हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में मैं या तो एक बल्लेबाज पसंद करूंगा या स्पिनर.' इस पर जडेजा ने ट्वीट कर पलटवार किया था. जडेजा ने लिखा था, 'फिर भी मैं आपसे दोगुने मैच खेल चुका हूं और अभी भी खेल रहा हूं. लोगों ने जो कुछ हासिल किया है, उसका सम्मान करना सीखें. मैं आपके वर्बल डायरिया के बारे में बहुत कुछ सुन चुका हूं.'
यह भी पढ़ें..