IND vs NZ: 'अब दबाव क्यूरेटर्स पर... ', पूर्व दिग्गज ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट की पिच? वर्ना सीरीज हारना तय!
IND vs NZ 2nd Test: संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत को अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए स्पिन फ्रैंडली पिच बनाना चाहिए, ताकि रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का किरदार अहम हो सके.
Sanjay Manjrekar On IND vs NZ Pitch: बैंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारतीय टीम तकरीबन 12 सालों से अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हार नहीं है, लेकिन अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है. अब आगामी मैचों में भारतीय टीम की रणनीति क्या होनी चाहिए? साथ ही किस तरह का विकेट बनाना चाहिए? भारतीय टीम सीरीज में कैसे वापसी कर सकती है? इस सवाल का जवाब दिया है भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने.
'अब अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए क्यूरेटर्स पर दबाव अधिक होगा'
संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत को अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए स्पिन फ्रैंडली पिच बनाना चाहिए, ताकि रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का किरदार अहम हो सके. संजय मांजरेकर ने कहा कि अब अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए क्यूरेटर्स पर दबाव अधिक होगा. बैंगलुरु में भारतीय टीम के नाकामयाबी के पीछे रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का फ्लॉप होना बड़ा कारण था, क्योंकि उस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी. मुझे लगता है कि रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को पिच से ज्यादा मदद की दरकार है. ऐसे में आगामी दोनों टेस्ट मैचों के लिए स्पिन फ्रैंडली विकेट बनाना चाहिए.
'भारतीय टीम तेज पिच बनाकर जीत दर्ज करने में सक्षम है, लेकिन...'
संजय मांजरेकर कहते हैं कि भारतीय टीम तेज पिच बनाकर जीत दर्ज करने में सक्षम है, लेकिन मेरा मानना है कि तेज गेंदबाजों को मदद वाली पिच पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाजी कर लेंगे. कीवी तेज गेंदबाज हालात का बेहतर फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में मेरा मानना है कि भारतीय टीम के लिए फ्रैंडली विकेट बेहतर साबित होगा. इस तरह की विकेट पर रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा घातक साबित हो सकते हैं. अब बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए क्यूरेटर्स को स्पिन फ्रैंडली विकेट तैयार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-